सामंती और अहंकारी विचारधारा को हटाकर कांग्रेस को विजय बनाएं- गोविंदराम

सामंती और अहंकारी विचारधारा को हटाकर कांग्रेस को विजय बनाएं- गोविंदराम
WhatsApp Channel Join Now
सामंती और अहंकारी विचारधारा को हटाकर कांग्रेस को विजय बनाएं- गोविंदराम


बीकानेर, 2 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा सीट बीकानेर से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंदराम ने कहा कि जनतंत्र और लोकतंत्र को अगर हमें जिंदा रखना है तो सामंती और अहंकारी विचारधारा वाले सत्ता में बैठे लोगों को पराजित करना होगा, तब जाकर संविधान बचेगा। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई संविधान की रक्षा की लड़ाई है, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। अपने मत का उपयोग कर कांग्रेस को विजय दिलाये। मेघवाल ने अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आमजन से वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने 3 केडी घड़साना, ग्राम 12 एमएलडी, 9पीएसडी, 5पीएसडी, 100डीओएल, 7केएनडी, 12केएनडी, 8केएनडी, 13डीओएल, एक एसकेएम सहित अनेक गांवों का तूफानी दौरा को कांग्रेस को जीताने की अपील की।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक शिमला नायक, पीसीसी सचिव रामा देवी बावरी, सरपंच प्रतिनिधि रामकिशन डागला, प्रधान प्रतिनिधि अशोक जाखड़, यूथ कांग्रेस जिला महासचिव जगदीश इंदलिया, जिला परिषद सदस्य बंशीलाल, सुरेन्द्र पारीक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story