मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री रेजीमेंट के पूर्व सैनिकों की समस्या समाधान मिलाप रैली 6 नवम्बर को

WhatsApp Channel Join Now
मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री रेजीमेंट के पूर्व सैनिकों की समस्या समाधान मिलाप रैली 6 नवम्बर को


जयपुर, 4 नवंबर (हि.स.)। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, जयपुर द्वारा अभिलेख कार्यालय, मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री रेजीमेंट से जुड़े पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके परिजनों की पेंशन संबंधित समस्याओं के समाधान को मिलाप रैली (शिविर) 6 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से सैनिक विश्राम गृह (जिला सैनिक कल्याण कार्यालय), जयपुर में होगी।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल प्रेम सिंह शेखावत ने बताया कि शिविर में विभागों एवं बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे, जो पेंशन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं जैसे अभिलेख सत्यापन, भुगतान प्रक्रिया, लंबित प्रकरणों के निस्तारण एवं आवश्यक परामर्श की सुविधा मौके पर उपलब्ध कराएंगे।

इस शिविर का उद्देश्य मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री रेजीमेंट के पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके परिजनों को एक ही स्थान पर सभी प्रकार की पेंशन संबंधित सहायता प्रदान कर त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने समस्त पात्र पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं परिजनों से अनुरोध किया है कि वे अपने आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस रैली का लाभ उठाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप

Share this story