मकर संक्रांति पर प्रथम पूज्य की सजेगी पतंग झांकी

WhatsApp Channel Join Now
मकर संक्रांति पर प्रथम पूज्य की सजेगी पतंग झांकी


जयपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। मकर संक्रांति का पर्व इस वर्ष विशेष योग-संयोग में मनाया जाएगा। बुधवार और एकादशी के संयोग से परकोटा स्थित श्री गणेश मंदिर में धार्मिक आयोजनों के साथ प्रथम पूज्य भगवान गणेश की भव्य पतंग झांकी सजाई जाएगी।

मंदिर महंत अमित शर्मा के सानिध्य में सर्वप्रथम भगवान गणेश को औषधीय जल तथा केवड़ा-गुलाब जल से स्नान कराया जाएगा। इसके बाद नवीन पोशाक धारण कराकर सिंदूर का चोला चढ़ाया जाएगा और फूल बंगला सजाकर भगवान को विराजमान किया जाएगा। इसके पश्चात गणेश जी की कलात्मक पतंग झांकी सजाई जाएगी।

झांकी में प्रथम पूज्य चांदी की चरखी, चांदी की पतंग और डोर से पतंग उड़ाते हुए भक्तों को दर्शन देंगे, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहेगा। मकर संक्रांति पर एकादशी होने के कारण भगवान को सागारी लड्डुओं का भोग अर्पित किया जाएगा।

इस अवसर पर तिल से बने व्यंजन और गर्म तासीर वाले पदार्थों का विशेष भोग लगाया जाएगा, जिसमें फिनी, तिल के लड्डू, गाजर, गाजर का हलवा और दाल की पकौड़ी शामिल हैं। मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को तिल के लड्डू, पकौड़ी और पतंग प्रसाद के रूप में वितरित की जाएगी।

मंदिर प्रशासन के अनुसार, यह आयोजन श्रद्धा, परंपरा और उत्सव का अनूठा संगम होगा, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों के शामिल होने की संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story