नौकरशाही में आधी रात बड़ा फेरबदल, भजनलाल सरकार ने 22 आइएएस, 58 आइपीएस बदले
जयपुर, 23 सितंबर (हि.स.)। राजस्थान की नौकरशाही में बड़ा फेरबदल हुआ है। भजनलाल सरकार ने रविवार आधी रात 22 आईएएस और 58 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। जबकि 12 अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है, इनमें आठ आईएएस और चार आईपीएस शामिल हैं। गुजरे साेलह दिन में यह दूसरा मौका है जब आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इससे पहले पांच सितंबर को आईएएस की जंबो तबादला सूची जारी की गई थी।
राजस्थान में आईपीएस और आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची को लेकर पिछले कई दिनों से मंथन चल रहा था। आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची में तीन संभागीय आयुक्त और छह जिलों के कलक्टर बदले गए है, वहीं आईपीएस की तबादला सूची में दो रेंज आईजी और 15 जिलों के एसपी बदले गए हैं। आईएएस की तबादला सूची में ज्यादातर नाम वही है जिनका पिछली सूची में तबादला किया गया था। इसमें तीन संभाग और छह जिलों में कलक्टर बदले गए है। जोधपुर, कोटा और पाली में संभागीय आयुक्त बदले गए है। इसके अलावा डीडवाना, सवाई माधोपुर, राजसमंद, डीग, ब्यावर और चूरू जिले में कलक्टर बदले गए है। आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची में 11 एडीजी, आठ आईजी, 12 डीआईजी व 26 एसपी स्तर के अधिकारियों को बदला गया है। गोविंद गुप्ता को पदोन्नत होने के बाद डीजी जेल का जिम्मा दिया गया है। इस सूची में 15 जिलों के एसपी बदले गए हैं तथा दाे रेंज के आईजी बदले गए हैं। जयपुर पुलिस कमिश्नर के पद पर बीजू जॉर्ज जोसफ व एडीजी क्राइम पद पर दिनेश एमएन को बरकरार रखा गया है।
सूची में भवानी सिंह देथा काे प्रमुख सचिव आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा पद्धति, अंबरीश कुमार काे सचिव, चिकित्सा शिक्षा, उर्मिला राजोरिया काे सचिव प्रशासनिक सुधार विभाग, प्रतिभा सिंह काे संभागीय आयुक्त, जोधपुर, राजेंद्र विजय काे संभागीय आयुक्त, कोटा, हरिमोहन मीणा काे प्रबंध निदेशक, वित्त निगम, ओम प्रकाश कसेरा काे प्रबंध निदेशक राजस्थान ऊर्जा विकास, पुखराज सेन काे कलक्टर, डीडवाना-कुचामन, शुभम चौधरी काे कलक्टर सवाईमाधोपुर, डॉ. भंवर लाल काे प्रबंध निदेशक जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, पीयूष सामरिया काे कार्यकारी निदेशक रूडसीको, राजेंद्र वर्मा काे प्रबंध निदेशक, खाद्य और नागरिक आपूर्ति निगम, बालमुकुंद असावा काे कलक्टर राजसमंद, खुशाल यादव काे संयुक्त सचिव, वित्त (कर) विभाग, अरुण हसीजा काे आयुक्त नगर निगम हेरिटेज, सीओ स्मार्ट सिटी, उत्सव कौशल काे कलक्टर, डीग, महेंद्र खडगावत काे कलक्टर, ब्यावर, अभिषेक सुराना काे कलक्टर, चूरू, अतुल प्रकाश काे सीईओ भिवाड़ी इंटीग्रेटेड विकास प्राधिकरण, सलोनी खेमका काे निदेशक स्वच्छ भारत मिशन, मृदुल सिंह काे सीओ (माडा) भरतपुर, आव्हाय निवृत्ति सोमनाथ सीईओ (माडा) धौलपुर भेजा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।