(अपडेट) राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सात आईपीएस और 17 आरएएस का तबादला

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सात आईपीएस और 17 आरएएस का तबादला


जयपुर, 16 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 7 आईपीएस और 17 आरएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने सूची जारी की है। सभी अधिकारियों को तुरंत नए पदों पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

तबादला सूची में आईएएस डॉ. पृथ्वी को राज्यपाल का सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि गौरव गोयल को दिल्ली में केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। आईएएस जोगाराम को शासन सचिव जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग जयपुर के साथ-साथ श्रम, कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षण और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ईएसआई विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। आईपीएस की तबादला सूची में लता मनोज कुमार काे महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेंज से महानिरीक्षक पुलिस राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर, ओमप्रकाश द्वितीय काे उप महानिरीक्षक पुलिस पाली रेंज से उप महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेंज अजमेर, प्रदीप मोहन शर्मा काे अतिरिक्त निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर से उप महानिरीक्षक पुलिस पाली, शरद चौधरी काे पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) पुलिस आयुक्तालय जोधपुर से पुलिस अधीक्षक, झुंझुनूं, अरशद अली काे पुलिस अधीक्षक सलूंबर से पुलिस उपायुक्त क्राइम पुलिस आयुक्तालय जयपुर, राजेश कुमार यादव काे पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) जोधपुर शहर से पुलिस अधीक्षक सलूंबर और राजर्षि राज वर्मा को पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं के पद से पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) जोधपुर शहर के पद पर भेजा गया है। इसके अतिरिक्त, राजर्षि राज वर्मा को उनके नए पद के साथ-साथ पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) पुलिस आयुक्तालय जोधपुर के पद का भी अतिरिक्त कार्यभार आगामी आदेशों तक सौंपा गया है।आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची में रामरतन सौकरिया को अतिरिक्त जिला कलक्टर, मालपुरा टोंक, अम्बा लाल मीणा काे उपसचिव राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर, अजय कुमार आर्य काे अतिरिक्त जिला कलक्टर झुंझुनूं, त्रिलोचन मीणा काे उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग करौली, शिवपाल जाट काे मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद झुंझुनूं, दिनेश चंद धाकड़ काे अतिरिक्त जिला कलक्टर डूंगरपुर, कुलराज मीणा काे उप ​निबंधक राजस्व मंडल अजमेर द्वितीय, मनोज कुमार मीणा काे उपखंड अधिकारी देवली टोंक, दुर्गाप्रसाद मीणा काे उपखंड अधिकारी नांगल दौसा, हवाई सिंह यादव काे उपखंड अधिकारी झुंझुनूं, मूलचंद लूनिया काे उपखंड अधिकारी दौसा, सुमन सोनल काे सहायक कलेक्टर झुंझुनूं, राकेश कुमार न्योल काे उपखंड अधिकारी धरियावद प्रतापगढ़, शत्रुघ्न सिंह गुर्जर काे उपखंड अधिकारी उनियारा टोंक, मनीष कुमार जाटव काे उपखंड अधिकारी किशनगढ़ बास खैरथल-तिजारा, प्रवीण कुमार मीणा उपखंड अधिकारी चिकली डूंगरपुर आैर कपिल कुमार कोठारी काे उपखंड अधिकारी सिमलवाड़ा धंबोल डूंगरपुर के पद पर भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story