भीलवाड़ा जिले में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 5 वाहन, गारनेट व बजरी जब्त

भीलवाड़ा जिले में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 5 वाहन, गारनेट व बजरी जब्त
WhatsApp Channel Join Now


भीलवाड़ा जिले में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 5 वाहन, गारनेट व बजरी जब्त


भीलवाड़ा जिले में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 5 वाहन, गारनेट व बजरी जब्त


भीलवाड़ा जिले में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 5 वाहन, गारनेट व बजरी जब्त


भीलवाड़ा जिले में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 5 वाहन, गारनेट व बजरी जब्त


भीलवाड़ा जिले में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 5 वाहन, गारनेट व बजरी जब्त


भीलवाड़ा, 27 जनवरी (हि.स.)। भीलवाड़ा जिले में शनिवार को दूसरे दिन भी जिला कलक्टर, नमित मेहता के निर्देशन में खनिजों के अवैध खनन/ निर्गमन के विरूद्ध अभियान जारी रखा गया। इस दौरान आज बड़ी कार्रवाई की गई। आज भीलवाड़ा जिले में कुल सात प्रकरण बनाकर पांच वाहन जब्त किये गये। जिनमें से चार प्रकरण में संबंधित थाना में अवैध खननकर्ताओं के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गईं। एक जे.सी.बी. एवं एक ट्रेक्टर ट्राॅली पुलिस थाना सदर, चार ट्रेक्टर ट्राॅली पुलिस थाना माण्डलगढ में जब्त किये गये।

खनि अभियंता जिनेश हुमड़ के अनुसार शनिवार को देर सांय जिला कलक्टर, भीलवाड़ा के निर्देशानुसार खनिज गारनेट डीलरों के स्टाॅक से संबंधित संयुक्त जांच दल द्वारा कार्रवाई की गई। पूर्वावतों का खेड़ा आकोला, तहसील भीलवाड़ा में स्थित गारनेट डीलरों की फैक्ट्री में आंकलन किये जाने पर लगभग 500 टन खनिज गारनेट अनअकाउन्ट बैलेन्स पाया गया। खनिज विभाग की टीम द्वारा मौके पर जब्त किया गया है। जिले में अन्य गारनेट व्यवसायियों पर भी आगामी का कार्यवाही सुयंक्त दल द्वारा की जा रही है। इससे खनिज के अवैध रूप से व्यापार करने वाले व्यवसायियों में भय व्याप्त हुआ है। आज अभियान के दौरान चौबीस टन अवैध बजरी को जब्त किया है। थाना माण्डलगढ द्वारा बीस टन अवैध बजरी मय चार ट्रेक्टर ट्रोली, थाना सदर द्वारा चार टन अवैध बजरी मय एक ट्रेक्टर ट्रोली व एक जेसीबी मशीन, थाना आसींद द्वारा चार टन अवैध पत्थर मय एक ट्रेक्टर ट्रोली को जब्त किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story