अधिकारी विधानसभा की गरिमा को बनाये रखें : देवनानी

अधिकारी विधानसभा की गरिमा को बनाये रखें : देवनानी
WhatsApp Channel Join Now
अधिकारी विधानसभा की गरिमा को बनाये रखें : देवनानी


जयपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विधान सभा के अधिकारियों का आह्वान किया है कि वे विधान सभा की गरिमा को बनाये रखें। उन्होंने कहा कि विधानसभा में परिवार के सदस्य की भावना से कार्य करें। जो कार्य आपको दिया जाए उसे ईमानदारी और निष्ठा से पूरा करें।

देवनानी मंगलवार को यहां विधानसभा सचिवालय की नव निर्वाचित अधिकारी परिषद के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे। देवनानी ने परिषद के अध्यक्ष लोकेश जैन, उपाध्यक्ष रसिक बिहारी मीणा, सचिव शिव कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष शान्ती कुमार सैनी, संयुक्त सचिव रवि कुमार जैन, कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रा शर्मा, दिनेश कुमार राव, फारूक खान, ललित त्रिवेदी, नरेन्द्र कुमार शर्मा और राजकुमार टांक को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि विधानसभा के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को कोई समस्या हो तो वह उनसे सीधे आकर मिल सकता है। उन्होंने कहा कि समस्या का निराकरण के पूरे प्रयास किए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story