महिला कांग्रेस लोकसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी- राखी गौतम

महिला कांग्रेस लोकसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी- राखी गौतम
WhatsApp Channel Join Now
महिला कांग्रेस लोकसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी- राखी गौतम


अजमेर , 2 फ़रवरी (हि.स)। महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष राखी गौतम ने कहा कि महिलाएं आधी आबादी कहलाती है फिर भी सत्ता संगठन में पीछे हैं। इस कमजोरी को अपनी ऊर्जा और ताकत से मिटाएं और आगे आए।

राखी गौतम अजमेर में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थी। वे लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अजमेर पहुंची थी। डॉक्टर द्रोपदी कोली ने बताया प्रदेश अध्यक्ष राखी गौतम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम आधी आबादी में है उसके बावजूद भी हम सत्ता संगठन में पीछे हैं। वजह हमारी कमजोरी हम अपनी ऊर्जा और ताकत का सही इस्तेमाल नहीं कर पाते, सिर्फ हम परिवार व बच्चों तक की सीमित रह जाते हैं। हमें अपने अधिकारों में मान सम्मान के प्रति सजग रहना होगा। आगामी समय में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं उसमें हमें महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी है। प्रत्येक महिला कांग्रेस कार्यकर्ता को अपने भाग सं. की जिम्मेदारी लेकर कांग्रेस को विजयी बनाना है और सक्रिय भूमिका में रहना है,वही कार्यकर्ता महिला कांग्रेस में उचित सम्मान ले पाएगा ।

इस अवसर पर डॉक्टर द्रौपदी कोली ने कहा कि आज देश बड़े नाजुक दौर से गुजर रहा है। भाजपा सरकार के दो प्रमुख देश को खड्डे में धकेल रहे हैं। युवाओं, किसानों और गरीब की चिंता किसी को नहीं है। आमजन को गुमराह कर हिटलरशाही, धोखा, षड्यंत्र कर सत्ता हासिल करने में लगे हुए हैं और इसके लिए वह किसी भी स्तर पर जा सकते हैं । हमें सावधान रहना होगा। महिलाओं को घर-घर जाकर बताना , समझाना, व जागरूक करना होगा कि हमें देश हित देखना होगा। उसमें ही हम हमारी आगामी पीढ़ी का भविष्य उज्ज्वल कर पाएंगे ।

इस दौरान प्रदेश सचिव रेनू मेघवंशी, रागिनी चतुर्वेदी, मंजू बलाई, हमीदा बानो, मीनाक्षी यादव, अनीता चौरसिया, लक्ष्मी बुंदेल, अभिलाषा बिश्नोई ने भी संबोधित किया । इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष राखी गौतम का धोलाभाटा स्थित मन्ना हवेली में स्वागत कार्यक्रम पर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल ढमाके, पटाखे चलाकर तथा साफा बनाकर भव्य स्वागत किया एवं उन्हें तलवार भेंट की गई। महिला कार्यकर्ताओं में भंवर कंवर राठौड़ ,भावना मेघवंशी, शहनाज बेगम, विजयलक्ष्मी पारीक, अनीता चौरसिया, नीता केन, अनीता महावर, लाजवंती लता डाबरा, गायत्री, पूर्णिमा बुंदेल, पुष्पा टेलर, इंदिरा सोनिया, धीरज बुंदेल, जयश्री, शकुंतला, इत्यादि महिलाएं मौजूद थी । अंत में महिला कांग्रेस की अध्यक्ष हितेश्वरी टाक ने सभी का आभार प्रकट किया।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story