माहेश्वरी ने उत्तर पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक का कार्यभार संभाला

माहेश्वरी ने उत्तर पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक का कार्यभार संभाला
WhatsApp Channel Join Now
माहेश्वरी ने उत्तर पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक का कार्यभार संभाला


जयपुर, 14 मार्च (हि.स.)। अशोक माहेश्वरी ने गुरुवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक का कार्यभार संभाला। माहेश्वरी इससे पूर्व प्रमुख मुख्य सिगनल व दूरसंचार इंजीनियर-पूर्व रेलवे के पद पर कार्यरत थे।

माहेश्वरी भारतीय रेल सिगनल इंजीनियर्स के 1988 के अधिकारी है। उन्होंने जयपुर के मालवीया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक तथा कम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त की है। अपने 32 वर्ष के सेवाकाल में माहेश्वरी को आधुनिक सिगनलिंग, दूरसंचार तकनीक तथा इलेक्ट्रॅानिक व पैनल इण्टरलॉकिंग प्रणाली इत्यादि में विस्तृत अनुभव प्राप्त है। अपने सेवाकाल में माहेश्वरी को पूर्व रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे, मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे व पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करने का गहन अनुभव प्राप्त है। उन्होंने समस्तीपुर में मंडल रेल प्रबन्धक के पद पर सेवाएं दी है। इसके अतिरिक्त उत्तर पश्चिम रेलवे पर मुख्य सिगनल व दूरसंचार इंजीनियर/निर्माण, सचिव/महाप्रबंधक, उप मुख्यमुख्य सिगनल व दूरसंचार इंजीनियर/दूरसंचार, वरि. मण्डल सिगनल व दूरसंचार इंजीनियर/जयपुर व अजमेर में सेवाएं दी है। इन्हें डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में भी कार्य का उत्कृष्ट अनुभव प्राप्त है। माहेश्वरी ने इटली, जापान देशों में रेल संबंधी प्रशिक्षण भी लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story