पलाना खुर्द में नानी बाई का मायरा कथा का भव्य आयोजन 16 नवम्बर से

WhatsApp Channel Join Now
पलाना खुर्द में नानी बाई का मायरा कथा का भव्य आयोजन 16 नवम्बर से


पलाना खुर्द (उदयपुर), 25 अक्टूबर (हि. स)। उदयपुर जिले की मावली तहसील के पलाना खुर्द में 16 से 18 नवम्बर तक नानीबाई का मायरा कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस कथा में अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के विद्वान संत रमतारामजी महाराज के कृपा पात्र शिष्य दिग्विजयरामजी महाराज की निर्मल वाणी में भक्तों को कथा के श्रवण का आनंद प्राप्त होगा। इसकी तैयारियां पलाना खुर्द में शुरू कर दी गई हैं।

पलाना खुर्द माहेश्वरी समाज के प्रबुद्धजनों ने बुधवार को प्रेस वार्ता में बताया कि कथा गांव के सतीमाताजी के स्थान पर होगी जहां विशाल पाण्डाल द्वारिकाधाम बनाया जाएगा। इस पाण्डाल में करीब एक हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी।

कथा 16 नवम्बर को दोपहर एक बजे शुरू होगी। कथा से पहले सुबह 11 बजे भव्य कलशयात्रा का आयोजन होगा। कलशयात्रा गांव में स्थित चारभुजा नाथ मंदिर से शुरू होकर कथा स्थल तक जाएगी। कथा का समय नियमित रूप से दोपहर एक बजे से अपराह्न 4.30 बजे तक का रहेगा। प्रतिदिन प्रभात फेरी होगी।

तीन दिवसीय कथा के दौरान पहले दिन शाम को हर घर राम-जय जय राम कार्यक्रम होगा। दूसरे दिन शाम को पारम्परिक गरबा रास का भी आयोजन रखा गया है जिसमें धार्मिक व पारम्परिक भक्तिगीतों पर गरबा होगा। प्रतिदिन कथा के उपरांत महाप्रसादी भी कथास्थाल पर रहेगी। करीब 1500 श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी की व्यवस्था की जाएगी।

इस अवसर पर माहेश्वरी समाज पलाना खुर्द के अध्यक्ष छीतरमल असावा, सचिव रामेश्वर लाल हेड़ा सहित वरिष्ठ समाजजनों ने कथा पत्रिका का विमोचन किया।

हिंदुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story