भीलवाड़ा में माहेश्वरी मिशन आईएएस 100 का आयोजन 9 जून को
भीलवाड़ा, 08 जून (हि.स.)। भीलवाड़ा जिले में माहेश्वरी समाज के तत्वावधान में शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा, भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा और श्रीनगर माहेश्वरी सभा के सानिध्य में, उत्सव क्लब भीलवाड़ा के प्रायोजन में अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के फ्लैगशिप कार्यक्रम के तहत एजुकेशनल सेमिनार मिशन आईएएस 100 का आयोजन 9 जून को दोपहर 3 से 6 बजे तक श्री महेश पब्लिक स्कूल, नेहरू रोड, भीलवाड़ा में किया जा रहा है। जिला अध्यक्ष अशोक बाहेती ने बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के पूर्व सभापति रामपाल सोनी होंगे।
मुख्य प्रभारी महावीर समदानी और कैलाश तोतला ने बताया कि सेमिनार का उद्देश्य युवाओं को सिविल सेवा में सफलता प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन और प्रेरणा प्रदान करना है। अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के सिविल सर्विसेज मार्गदर्शन प्रकल्प के तहत आयोजित इस सेमिनार में दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के निर्देशानुसार भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा के सानिध्य में और श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वाधान में इसे आयोजित किया जा रहा है। उत्सव क्लब भीलवाड़ा ने इस कार्यक्रम के प्रायोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
सेमिनार में मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में डॉ. श्रीकांत बाल्दी, पूर्व चीफ सेक्रेटरी हिमाचल प्रदेश, एल.एन. मंत्री, कलेक्टर पाली, और बी.एम. असावा, कलेक्टर डीडवाना कुचामन सिटी, उपस्थित रहेंगे। ये अनुभवी अधिकारी भीलवाड़ा के माहेश्वरी विद्यार्थियों को आईएएस बनने के टिप्स और मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
सेमिनार में भाग लेने के लिए माहेश्वरी समाज के 12 वीं उत्तीर्ण, स्नातक, स्नातकोत्तर, जिनकी आयु 18 से 28 वर्ष के बीच हो, साथ ही डॉक्टर, वकील, इंजीनियर, आर्किटेक्चर कर रहे विद्यार्थी उपस्थित हो सकते हैं। माहेश्वरी मिशन आईएएस 100 के आयोजन की तैयारी को लेकर एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें अशोक बाहेती, प्रदीप बल्दवा, रमेश राठी, महेंद्र काकानी, केदार गगरानी, संजय जागेटिया, सुशील मारोठिया, महेंद्र काकानी, सत्यनारायण मुंदडा, के जी राठी, श्याम बिरला, रामकिशन सोनी, और आशीष जागेटिया जैसे प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।
इस आयोजन का उद्देश्य माहेश्वरी समाज के युवाओं को सिविल सेवा की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान करना है। यह कार्यक्रम पहली बार भीलवाड़ा में आयोजित हो रहा है, और इससे युवाओं को एक सशक्त मंच मिलेगा जहां वे अपने सवालों का उत्तर पा सकेंगे और सिविल सेवा की परीक्षा के लिए सही दिशा में तैयारी कर सकेंगे।
अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के पूर्व सभापति रामपाल सोनी ने कहा, यह एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो हमारे समाज के युवाओं को सिविल सेवा में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा। हमें गर्व है कि माहेश्वरी समाज इस तरह के आयोजन कर रहा है, जिससे हमारे युवाओं को सही मार्गदर्शन मिलेगा।
मुख्य प्रभारी महावीर समदानी ने कहा, इस सेमिनार का उद्देश्य केवल मार्गदर्शन नहीं है, बल्कि युवाओं को यह बताना भी है कि उनके सपनों को साकार करने के लिए सही दिशा और दृढ़ संकल्प की आवश्यकता है। हम इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें वह संबल प्रदान करेंगे।
कैलाश तोतला ने कहा, माहेश्वरी मिशन आईएएस 100 सेमिनार हमारे समाज के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। इससे हमारे युवा न केवल आईएएस बनने के मार्ग पर अग्रसर होंगे, बल्कि वे अपने जीवन में अनुशासन और नैतिक मूल्यों को भी अपनाएंगे।
भीलवाड़ा में आयोजित होने वाले इस सेमिनार से माहेश्वरी समाज के युवाओं को न केवल आईएएस बनने के टिप्स मिलेंगे, बल्कि उन्हें एक ऐसा मंच मिलेगा जहां वे अपने सवालों का उत्तर पा सकेंगे और सिविल सेवा की परीक्षा के लिए सही दिशा में तैयारी कर सकेंगे। इस कार्यक्रम से माहेश्वरी समाज के युवाओं को नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलेगी, जिससे वे अपने सपनों को साकार करने की दिशा में अग्रसर होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।