राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होंगे 51 माहेश्वरी पत्रकार
उदयपुर, 16 नवम्बर (हि. स.)। अंतरराष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत की ओर से स्वर्गीय रामजस सोडाणी स्मृति जर्नलिस्ट आफ द ईयर अवार्ड - प्रबुद्ध पत्रकारिता सम्मान से राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने वाले कुल 51 पत्रकार साथियों में से चयनित दस पत्रकार साथियों की राष्ट्रीय प्रेस दिवस (16 नवम्बर) के अवसर पर प्रथम सूची जारी की गई है।
उदयपुर इकाई के अध्यक्ष मधु-राजेन्द्र मूंदड़ा ने बताया कि पहली सूची के वरिष्ठ पत्रकारों में निलेश सोमाणी जिला वाशिम, अरुण कुमार मूंदड़ा जिला औरंगाबाद, नन्दलाल राठी जिला जालना, डॉ. नवलकिशोर अजमेरा जिला आकोला, कौशल मूंदड़ा जिला उदयपुर, नीरज कुमार अजमेरा जिला जयपुर, हरीश मारू मालेगांव जिला नासिक, पूरण सोमाणी (मरदा) जिला नासिक, अविनाश सिकची माहेश्वरी भिवंडी जिला थाणे, महावीर समदानी जिला भीलवाड़ा शामिल हैं।
क्लब के राष्ट्रीय महासचिव अनिता-डॉ अशोक सोडाणी ने बताया कि क्लब के 127 जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारीणों के माध्यम से पूरे देश में से कुल 51 माहेश्वरी पत्रकार साथियों का समाज एवं राष्ट्र के प्रति पत्रकारिता के माध्यम से उनके योगदान के आधार पर चयन किया जा रहा है।
हिंदुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।