महात्मा गांधी सत्य एवं अहिंसा के पुजारी : वाेहरा

WhatsApp Channel Join Now
महात्मा गांधी सत्य एवं अहिंसा के पुजारी : वाेहरा


धौलपुर, 13 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस के राजीव गांधी पंचायती राज संगठन द्वारा धौलपुर में सर्वोदय संकल्प शिविर स्थानीय संधू पेलेस में रविवार को शुरू हुआ। दो दिवसीय शिविर में कांग्रेस के वैचारिक नेतृत्व निर्माण संबंधी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

सर्वोदय संकल्प शिविर में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजाखेड़ा विधायक रोहित वोहरा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सत्य एवं अहिंसा के पुजारी थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आवासीय शिविर का पूर्ण लाभ उठाने का अनुरोध किया और कहा कि पार्टी की रीति नीति विचारधारा को आगे बढ़ाएं। हम सबको मिलकर बूथ को मजबूत करने का काम करना होगा। शिविर का मकसद कौशल युक्त कैडर विकसित करना है। बसेडी विधायक संजय जाटव ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी देश की एकता और अखंडता की आवाज को बुलंद करने का काम कर रहे हैं। हमें पार्टी और संगठन को और मजबूत करना होगा। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सी वी यादव ने शिविर में प्रोजेक्टर के माध्यम से विचारधारा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के राष्ट्र में निर्माण योगदान विषय को समझाया। शिविर में प्रदेश सचिव धर्मेंद्र शर्मा एवं अमित मुदगल,संगठन के जिला अध्यक्ष रविंद्र परमार तथा कांग्रेस के संगठन महासचिव धनेश जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। शिविर में संगठन के संभाग प्रभारी केशव तिवारी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप

Share this story

News Hub