21 अप्रैल होगा सकल जैन समाज का महाकुंभ

21 अप्रैल होगा सकल जैन समाज का महाकुंभ
WhatsApp Channel Join Now
21 अप्रैल होगा सकल जैन समाज का महाकुंभ


उदयपुर, 03 मार्च (हि.स.)। श्रमण भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक महोत्सव पर श्री महावीर युवा मंच संस्थान उदयपुर के तत्वावधान में सकल जैन समाज का आठवां भव्य स्वामीवात्सल्य होगा।

संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि न्यू बापूबाजार स्थित एलबीएस सभागार में जैन समाज के होने वाले महाकुंभ के कार्यालय का उद्घाटन शहर विधायक ताराचंद जैन के मुख्य आतिथ्य एवं सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

फत्तावत ने बताया कि सन् 1996 से लगातार प्रत्येक लीप ईयर में महावीर जयंती पर सकल जैन समाज का स्वामीवात्सल्य का आयोजन किया जाता है। इस बार 2024 में आठवां स्वामीवात्सल्य होगा जिसमें सकल जैन समाज के करीब एक लाख धर्मावलम्बी एक छत के नीचे एकत्रित होकर जैन एकता का संदेश देंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्थान के पूर्व अध्यक्ष संजय भण्डारी को मुख्य संयोजक तथा दिनेश मेहता, श्याम नागौरी, रवि नाहर व सुधीर चित्तौड़ा को संयोजकीय दायित्व सौंपा गया है। संस्थान के मुख्य प्रकल्प सकल जैन समाज का सामूहिक विवाह समारोह, सामूहिक क्षमायाचना, प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा, प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह, महिला सशक्तीकरण आदि मुख्य रूप से है।

विधायक जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज के महाकुंभ से परस्पर समन्वय, सद्भावना व समरसता में अभिवृद्धि होती है। समाजजन सुझाव दें ताकि पर्यटन व झीलों की नगरी अन्तराष्ट्रीय पटल पर अपना विशिष्ठ स्थान प्राप्त कर सके।

समारोह अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत ने कहा कि स्वामीवात्सल्य से एक साथ समग्र जैन समाज के दर्शन करने का लाभ मिलता है। हम सब एक साथ मिलकर समाज विकास में सकारात्मक रूप से आगे बढऩे का प्रयास करें।

कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से हुआ। अतिथियों का शब्दों द्वारा स्वागत मुख्य संयोजक संजय भण्डारी द्वारा तथा आभार संरक्षक दिलीप सुराणा द्वारा ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्थान की महामंत्री विजयलक्ष्मी गलूण्डिया ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story