जयपुर में 23-24 सितंबर को भरेगा आर्यों का महाकुंभ, आर्य महासम्मेलन की तैयारियां जोरों पर

जयपुर, 17 सितंबर (हि.स.)। महर्षि दयानंद सरस्वती के जन्म की दूसरी शताब्दी के उपलक्ष्य में आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान द्वारा जयपुर में 23-24 सितंबर को दो दिवसीय महासम्मेलन किया जाएगा, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं ।
अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास में प्रथम सांस्कृतिक राजनयिक एवं सम्मेलन संयोजक डॉ. मोक्षराज ने बताया कि राजस्थान कॉलेज ग्राउंड में आयोजित होने वाले इस आर्य महासम्मेलन में गुजरात के गवर्नर आचार्य देवव्रत, राजस्थान के गवर्नर कलराज मिश्र, न्यूजर्सी अमेरिका से डॉ. रमेश चंद्र गुप्ता,एमडीएच ग्रुप के प्रमुख राजीव गुलाटी, डॉलर ग्रुप प्रमुख दीनदयाल गुप्त, भारतीय राष्ट्र निर्माण पार्टी के अध्यक्ष विक्रमसिंह ठाकुर, सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा, दिल्ली के प्रधान सुरेश चंद्र आर्य, पूर्व लोकायुक्त न्यायमूर्ति सज्जन सिंह कोठारी, वेद वैज्ञानिक आचार्य अग्निव्रत नैष्ठिक, पद्मश्री डॉ. सुकामा, स्वामी धर्मबंधु आदि प्रमुख अतिथि तथा महर्षि दयानंद सरस्वती की स्मृति में भारत के प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में गठित आयोजन समिति के सदस्य डॉ. राजेंद्र विद्यालंकार, डॉ. अशोक आर्य, सत्यानंद आर्य भी शामिल हो रहे हैं।
कार्यक्रम के प्रचार के लिए डॉ. मोक्षराज के नेतृत्व में शनिवार व रविवार की प्रात:काल प्रभातफेरी निकाली। जिसमें आर्य प्रतिनिधि सभा कार्यालय राजापार्क से आरंभ होकर हवामहल, त्रिपोलिया बाज़ार, शहीद स्मारक, अमर जवान ज्योति, विधानसभा, गांडीवधारी अर्जुन की प्रतिमा एवं बिरला मंदिर क्षेत्र सम्मिलित थे। रविवार की शाम आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के प्रधान किशनलाल गहलोत, मंत्री जीव वर्धन शास्त्री व कार्यालय प्रभारी अशोक कुमार शर्मा ने डॉ. मोक्षराज के साथ समारोह स्थल का निरीक्षण किया। डॉ. मोक्षराज ने बताया कि सम्मेलन में राजस्थान, हरियाणा दिल्ली, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश एवं गुजरात सहित सम्पूर्ण भारत से 25 हजार लोगों के आने की संभावना है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।