अल्बर्ट हॉल पर एक लाख ग्यारह हजार दीपकों से राम लला की होगी महाआरती
जयपुर, 4 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या धाम में 22 जनवरी को होने जा रहे राम लला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के अवसर श्रीधर्म फाउंडेशन ट्रस्ट एवं जयपुर व्यापार महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में 22 जनवरी को अल्बर्ट हाल पर एक लाख 11 हजार दीपकों से राम लला की महाआरती की जाएगी।
श्रीधर्म फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष सुधीर जैन एवं जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि सम्पूर्ण रामनिवास बाग को अयोध्या नगरी का स्वरूप दिया जाएगा और पूरे जयपुर में 11 लाख दीपक जलाकर दीपावली पर्व मनाया जाएगा।
श्रीधर्म फाउंडेशन ट्रस्ट के महासचिव गब्बर कटारा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एमएल सोनी और ट्रस्ट सचिन गुप्ता ने बताया कि श्री राम मंदिर का हूबहू प्रतिरूप मुख्य आकर्षण रहेगा। इस दौरान सभी गणमान्य राम भक्त महाआरती मे शामिल होंगे। भव्य शोभायात्रा सहित मशहूर भजन गायक प्रस्तुति देंगे। इस आयोजन में लगभग 50 हजार से अधिक राम भक्तों के शामिल होने की संभावना है ।
सलाहकार जेडी माहेश्वरी ने बताया कि पूरे जयपुर के मंदिरों व मुख्य मार्गों पर होर्डिंग लगाए जायेंगे। कार्यक्रम में सभी साधु संतों को एवं मुख्यमंत्री भजन लाल, उप मुख्यमंत्री प्रेम कुमार बैरवा सहित कैबिनेट मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।