गोविंद देवजी मंदिर में माघ महोत्सव रविवार को
जयपुर, 02 जनवरी (हि.स.)। आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में रविवार चार जनवरी को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक माघ महोत्सव का आयोजन मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में किया जाएगा। इसकी तैयारियां जोरों पर है। देव पूजन के बाद तीर्थों और पवित्र नदियों को भावभरा आह्वान कर पुष्प, अक्षत से सोडशोपचार पूजन किया जाएगा।
इस मौके पर पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन भी होगा। यज्ञ पूर्णतया निशुल्क होगा। श्रद्धालुओं को सामग्री लाने की आवश्यक्ता नहीं है। सभी को यज्ञ में आहुतियां प्रदान करने का अवसर प्राप्त होगा। गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी के विद्वानों की टोली यज्ञ संपन्न कराएगी। इस मौके पर जनवरी माह में जन्म लेने वाले लोग अपना जन्मदिन संस्कार भारतीय संस्कृति के अनुसार पंच तत्वों का पूजन कर यज्ञ के साथ मना सकेंगे।
तीर्थराज प्रयागराज में पौष पूर्णिमा से सेक्टर-6, तुलसी मार्ग, नागवासुकी के सामने संगम क्षेत्र में शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में एक माह तक नियमित रूप से धार्मिक अनुष्ठान, यज्ञ, कथा-प्रवचन एवं सेवा कार्य संपन्न किए जाएंगे। गंगा-यमुना के संगम तट पर आयोजित इस शिविर में देशभर से श्रद्धालु एवं साधक भाग लेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

