डिजिटल क्रेडिट को लेकर लघु व्यवसायियों को किया जागरूक

डिजिटल क्रेडिट को लेकर लघु व्यवसायियों को किया जागरूक
WhatsApp Channel Join Now
डिजिटल क्रेडिट को लेकर लघु व्यवसायियों को किया जागरूक


जोधपुर, 21 दिसम्बर (हि.स.)। यू ग्रो कैपिटल और लघु उद्योग भारती की तरफ से आज एक दिवसीय जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें लघु व्यवसायियों में सरकारी योजनाओं और डिजिटल क्रेडिट को लेकर जागरूक किया। लघु उद्योग भारती परिसर में आयोजित इस सेमिनार में शहर के कई व्यवसायियों को एमएसएमई ऋण के बारे में जानकारी दी गई।

सेमिनार में लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष घनश्याम ओझा ने कहा कि लघु उद्योग भारती माइक्रो- एंटरप्राइज़ेस की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है और यू ग्रो कैपिटल के साथ हमारा सहयोग हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है। यह सेमिनार एक परिवर्तनकारी यात्रा की शुरुआत है, जो सरकारी योजनाओं और डिजिटल क्रेडिट समाधानों को सीधे राजस्थान में मौजूद एमएसएमई के दरवाज़े पर ले आता है। यू ग्रो कैपिटल के संस्थापक और प्रबंध निदेशक शचींद्र नाथ ने कहा कि यू ग्रो कैपिटल का पूरे भारत में छोटे व्यवसायों का सशक्तिकरण करना प्रमुख उद्देश्य है। यू ग्रो कैपिटल बिल्कुल नए फ़ाइनेंशियल प्रोडक्ट और प्रोप्राइटरी अंडरराइटिंग मॉडल, ग्रो स्कोर 3.0, राजस्थान के एमएसएमई को कैशफ़्लो-आधारित ऋण देने में एक अहम भागीदार के रूप में काम करता है। यू ग्रो कैपिटल एमएसएमई ऋण पर केंद्रीत एक अग्रणी डेटाटेक एनबीएफ़सी (नॉन-बैंकिंग फ़ाइनैंशियल कंपनी) है। यह लघु उद्योग भारती के साथ मिलकर काम करती है। यह छोटे व्यवसायों को सरकारी योजनाओं के बारे में शिक्षित करने और डिजिटल क्रेडिट को बढ़ावा देने के लिए अपनी राष्ट्रव्यापी पहल के हिस्से के रूप में काम करता है। इसका उद्देश्य सरकारी योजनाओं, डिजिटल क्रेडिट और एक विकसित होते व्यावसायिक परिदृश्य में सफलता के लिए योजनाओं और रणनीतियों के बारे में भारत में मौजूद माइक्रो-एंटरप्राइज़ेस के बीच जागरूकता बढ़ाना और उन्हें शिक्षा मुहैया करवाना है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में एमएसएमई के लिए ऋण या क्रेडिट की दुनिया एक सकारात्मक परिवर्तन के दौर से गुजऱ रही है और सनसिटी के तौर पर मशहूर जोधपुर एमएसएमई के विकास के लिए भरपूर क्षमता रखता है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story