सतरंगी सप्ताह: वॉकथॉन के जरिये किया मतदान के प्रति जागरूक
जोधपुर, 18 नवम्बर (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयपुर के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2023 में मतदाता जागरूकता एवं मतदान प्रतिशत में वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए जिले में मतदान से पूर्व सतरंगी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस सप्ताह के अंतर्गत आज तीसरे दिन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा ब्लू थीम पर सुबह ट्रांसजेण्डर व घुमन्तु ग्रुप को लक्षित करते हुए कर्तव्य पथ पर राष्ट्र हित में थीम पर वॉकथॉन का आयोजन किया गया।
स्वीप नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा ने बताया कि जिले में सतरंगी सप्ताह के अंतर्गत आगामी 22 नवंबर तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। सतरंगी सप्ताह के शनिवार को कचहरी परिसर से वॉकथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो पावटा, नागौरी गेट, घण्टाघर होते हुए नई सडक़ पर पहुंचकर संपन्न हुई। इस वॉकथॉन के जरिये मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदान दिवस पर बूथ जाकर अपने मत का अवश्य प्रयोग करें।
स्वीप नोडल अधिकारी अभिषेक सुराणा ने बताया कि सतरंगी सप्ताह के तहत 19 नवम्बर को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा ग्रीन थीम पर सुबह 10 बजे विशेष योग्यजन ग्रुप को लक्षित करते हुए हम भी सक्षम राष्ट्र भी सक्षम थीम पर कचहरी परिसर, नई सडक़ से जालोरी गेट से पांचवी रोड़ से बॉम्बे मोटर्स चौराहा से आखलिया तक ट्राई स्कूटी रैली का आयोजन किया जाएगा। इसी श्रृंखला में 20 नवम्बर को कॉलेज शिक्षा विभाग द्वारा येलो थीम पर सायं 6 बजे से 7 बजे तक यूथ वोटर्स अरबन एपेथी को लक्षित करते हुए मताधिकार का प्रयोग करेंगे, वोट करेंगे वोट करेंगे थीम पर एमबीएम यूनिवर्सिटी परिसर एवं आईआईटी परिसर में फ्लेश मोबाइल के माध्यम से जागरूकता का आयोजन किया जाएगा। अगले दिन 21 नवम्बर को महिला अधिकारिता विभाग द्वारा ओरेंज थीम पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक महिला वोटर को लक्षित करते हुए वोट करूंगी तभी तो बढूंगी थीम पर न्यू रोड़वेज बस स्टैंड से पावटा सर्कल से खेतसिंह के बंगले सर्कल होते हुए शिप हाउस एवं मिर्धा सर्कल तक महिला रंगोली एवं महिला मार्च का आयोजन किया जाएगा। अंतिम दिन 22 नवम्बर को कॉलेज शिक्षा विभाग द्वारा लाल थीम पर सायं 6 बजे से 7 बजे तक नैतिक एवं सूचित मतदान को लक्षित करते हुए लालच पर होगी चोट, सोच समझकर करेंगे वोट थीम पर बाईजी का तालाब में मतदान का पेड़ एवं दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।