मदार-पालनपुर रेलखंड पर तकनीकी कार्य के कारण रेल सेवाएं प्रभावित

WhatsApp Channel Join Now
मदार-पालनपुर रेलखंड पर तकनीकी कार्य के कारण रेल सेवाएं प्रभावित


अजमेर, 9 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल में मदार–पालनपुर रेलखंड पर जवाली और रानी स्टेशनों के बीच ब्रिज संख्या 632 पर आरसीसी बॉक्स डालने का काम किया जा रहा है। इस तकनीकी कार्य के लिए ब्लॉक लिया गया है, जिसके कारण आने वाले दिनों में रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि ब्लॉक अवधि के दौरान कई रेल सेवाएं रद्द, कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित तथा कुछ के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है।

उन्होंने बताया कि जोधपुर–साबरमती (14821) रेल सेवा 11 और 12 दिसंबर को तथा साबरमती–जोधपुर (14822) रेल सेवा 12 और 13 दिसंबर को रद्द रहेगी। वहीं, बांद्रा टर्मिनस–भगत की कोठी (20943) और हडपसर–जोधपुर (20496) रेल सेवाएं 11 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर महेसाणा–भीलडी–लूनी होकर संचालित की जाएंगी। इन दोनों ट्रेनों के लिए पाटन, भीलड़ी, धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, जालोर, मोकलसर और समदड़ी स्टेशनों पर अस्थायी ठहराव की व्यवस्था की गई है।

इसके अलावा कई ट्रेनें रीशिड्यूल की गई हैं। श्रीगंगानगर–बांद्रा टर्मिनस (14701) रेल सेवा 11 दिसंबर को चार घंटे की देरी से चलेगी। हनुमानगढ़–दादर (14707) रेल सेवा 12 दिसंबर को एक घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी। साबरमती–जम्मूतवी (19223) रेल सेवा 12 दिसंबर को एक घंटा 45 मिनट देर से चलेगी, जबकि साबरमती–योग नगरी ऋषिकेश (19031) रेल सेवा उसी दिन एक घंटे की देरी से रवाना होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

Share this story