प्रभारी मंत्री मदन दिलावर का सूरसागर दौरा : कहा - जो भी अपराधी होगा सख्त कार्रवाई होगी

प्रभारी मंत्री मदन दिलावर का सूरसागर दौरा : कहा - जो भी अपराधी होगा सख्त कार्रवाई होगी
WhatsApp Channel Join Now
प्रभारी मंत्री मदन दिलावर का सूरसागर दौरा : कहा - जो भी अपराधी होगा सख्त कार्रवाई होगी


जोधपुर, 27 जून (हि.स.)। प्रदेश के शिक्षा मन्त्री और जिले के प्रभारीमंत्री मदन दिलावर अपने जोधपुर प्रवास के समय सूरसागर क्षेत्र में पहुंचे। पिछले दिनों हुए तनाव के मामले में मदन दिलावर ने फीडबैक लिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई का फीडबैक लेने के साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से जानकारी ली।

सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी के अलावा भाजपा के कार्यकर्ताओं से मदन दिलावर ने फीडबैक लिया। बार-बार क्षेत्र में शांति भंग होने को लेकर फीडबैक भी लिया। शांति भंग होने के कारणों के बारे में चर्चा करने के साथ ही पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से भी चर्चा की।

मदन दिलावर इस दौरान इस हादसे में घायल हुई महिला के निवास पर भी पहुंचे। हादसे में एक महिला की आंख में चोट लग गई जिसके निवास पर पहुंचकर मदन दिलावर ने परिवारजनों से मुलाकात की।

मीडिया से बातचीत करते हुए दिलावर ने कहा कि परिवारजनों से मुलाकात की जिसमें महिला की आंख को ज्यादा नुकसान हुआ है। जो भी अपराधी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने इस क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालो पर भी शिकंजा कसने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story