एसएमएस मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजिकल वार्ड में आग से करोड़ों रुपए की मशीनें और रिकॉर्ड जलकर राख

एसएमएस मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजिकल वार्ड में आग से करोड़ों रुपए की मशीनें और रिकॉर्ड जलकर राख
WhatsApp Channel Join Now
एसएमएस मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजिकल वार्ड में आग से करोड़ों रुपए की मशीनें और रिकॉर्ड जलकर राख


जयपुर, 8 जनवरी (हि.स.)। एसएमएस मेडिकल कॉलेज में माइक्रोबायोलॉजिकल वार्ड में आग लग गई। आग की जानकारी मिलने पर चौकीदार सुभाष ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को जानकारी दी। इस पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग का विकराल रूप देख कर पुलिस ने सिविल डिफेंस को भी मौके पर बुलाया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

एएफओ सुभम शर्मा ने बताया कि सुबह पांच बजकर 25 मिनट पर घाटगेट कंट्रोल रूम को आग की जानकारी मिली। इस पर दमकल की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया। आग माइक्रोबायोलॉजिकल वार्ड में लगी थी, जिसमें करोड़ों रुपए की मशीनें, दस्तावेज और कई उपकरण रखे हुए थे। आग ने विकराल रूप ले लिया। इस पर दमकल की दो अन्य गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने सिविल डिफेंस की टीम को भी मौके पर बुला लिया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सूचना पर अस्पताल के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story