लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने किया गांडीव डिवीजन का दौरा

WhatsApp Channel Join Now
लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने किया गांडीव डिवीजन का दौरा


जयपुर, 19 अक्टूबर (हि.स.)। सप्त शक्ति कमांड के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा के लिए गांडीव डिवीजन का दौरा किया। उन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा में अपनी अटूट प्रतिबद्धता और व्यावसायिक उत्कृष्टता के लिए गांडीव डिवीजन की सराहना की।

जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार जनरल ऑफिसर ने आधुनिक मानकों को पूरा करने और युद्ध दक्षता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण अभ्यासों के निरंतर विकास की आवश्यकता पर जोर दिया। आर्मी कमांडर के इस दौरे ने ऑपरेशनल उत्कृष्टता, तकनीकी एकीकरण और रणनीतिक दूरदर्शिता पर ध्यान केंद्रित करने की पुष्टि की। जिससे गांडीव डिवीजन के सभी पदों को प्रेरणा मिली।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story