आरटीई के लिए बुधवार को निकलेगी लॉटरी
Apr 30, 2024, 16:25 IST
WhatsApp Channel
Join Now
जोधपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। राज्य के निजी स्कूलों में शिक्षा सत्र 2024-25 में आरटीई के तहत नि:शुल्क प्रवेश ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसमें करीब 2.39 लाख अभ्यर्थियों ने निजी स्कूलों की एंट्री क्लास में प्रवेश के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया है।
आरटीई टाइम शेड्यूल के मुताबिक एक मई को निकालने वाली ऑनलाइन लॉटरी के जरिए अभ्यर्थियों का वरीयता क्रम निर्धारित किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को 8 मई तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। ज्ञातव्य है कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 अप्रैल से चल रही है। पूर्व में ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि 21 अप्रैल निर्धारित थी जिसे बाद में 29 अप्रैल तक बढ़ाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप