भगवान परशुराम जयंती महोत्सव दुग्धाभिषेक के साथ शुरू, शोभायात्रा शुक्रवार को

भगवान परशुराम जयंती महोत्सव दुग्धाभिषेक के साथ शुरू, शोभायात्रा शुक्रवार को
WhatsApp Channel Join Now
भगवान परशुराम जयंती महोत्सव दुग्धाभिषेक के साथ शुरू, शोभायात्रा शुक्रवार को


जोधपुर, 09 मई (हि.स.)। ब्राह्मण समाज के आराध्य भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में राजस्थान ब्राह्मण महासभा व माजीसा दिव्यधाम के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार से विभिन्न कार्यक्रम शुरू हो गए। गुरुवार को ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान परशुराम की प्रतिमा पर दुग्धाभिषेक कर पूजा अर्चना की गई।

राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अतिरिक्त प्रमुख महामंत्री सुरेश पारीक ने बताया कि सुरपुरा डैम रोड़ स्थित जसोल माजीसा दिव्याधाम में तीन दिवसीय परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत बाल विवाह की रोकथाम को लेकर जनजागृति अभियान शुरू किया गया। इसके लिए गुरुवार को संकल्प कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें इस तरह की बुराइयों का बहिष्कार करने के लिए शपथ ली गई। इस अवसर पर ब्राह्मण महासभा के प्रदेश पदाधिकारी प्रतापसिंह राजपुरोहित, भंवरलाल पालीवाल, सोनराज दाधीच, छतर सिंह चौहान, उद्योगपति विनोद पित्ती, यश पारीक, अरविंद गहलोत ताराचंद, नरपत गहलोत, प्रेम सुथार, सुरेंद्र गहलोत, जीतू सेन, प्रेरणा त्रिवेदी, पूनम पारीक, संगीता दाधीच, बुलबुल गौड़, पदमा गौड़, पदमा शर्मा एवं यशोदा शमा आदि की उपस्थिति रही। जन्मोत्सव के तहत दस मई को रक्तदान शिविर आयोजित होगा। राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल जोशी ने बताया कि 11 मई को गौमाता के पूजन व गौरक्षा के संकल्प के तहत पॉलीथिन कैरी बैग के विकल्प के तौर पर कपड़े के बैग वितरण किए जाएंगे। इस अवसर पर पक्षियों के पीने के पानी का इंतजाम करने के लिए परिंडों का वितरण भी किया जाएगा।

वहीं सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा सिवांची गेट श्मशान रोड स्थित श्री परशुराम महादेव मंदिर में भगवान परशुराम की आदमकद प्रतिमा का दूध व जल से अभिषेक कर फूलमंडली की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story