भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह: 5100 दीपकों से ताड़केश्वरजी मंदिर में हुई महाआरती
जयपुर , 6 मई (हि.स.)। सर्व ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ द्वारा मनाये जा रहे भगवान परषुराम जन्मोत्सव के अन्तर्गत सोमवार को चौड़ा रास्ता स्थित भगवान ताड़केष्वर मंदिर में 5100 दीपकों से महाआरती का आयोजन किया गया।
सर्व ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय महामंत्री सविता शर्मा ने बताया कि महासभा के पदाधिकारी एवं बडी संख्या में विप्र जनों ने महाआरती में भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा को और अधिक बढा दिया। वहां उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं विप्रजन ने भगवान परशुराम एवं ताड़केश्वर नाथ के जयकारे लगाकर महाआरती के महोत्सव को और अधिक मंगलमय बना दिया। मंदिर में शंख, घंटी, घड़ियाल बज रहे थे एवं पंडित सस्वर पाठ कर रहे थे।
इस अवसर पर नीलम मिश्रा ने कहा कि भगवान शिव और भगवान परशुराम का शास्त्रों में अलग-अलग चित्रण मिलता है जो कि प्रेरणास्पद है और भगवान परशुराम जन्मोत्सव में आयोजित सभी कार्यक्रमों का उद्देष्य समाज का हित एवं कल्याण स्वरूप कदम उठाना है। इस अवसर पर भगवान ताड़केश्वर जी का विशेष श्रृंगार भी किया गया और बाबा के जयकारे लगाये।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्योपत सिंह कायल, राष्ट्रीय महासचिव राधेश्याम मेहता, युवा संभाग उदयपुर अध्यक्ष अविकुल शर्मा, जयपुर शहर अध्यक्ष अनिल सारस्वत, प्रदेश संगठन मंत्री श्याम शास्त्री, नीलम मिश्रा सहित बडी संख्या में युवा व महिलायें उपस्थित थी।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।