भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह: बुधवार को गणेश निमंत्रण से होगी शुरुआत
जयपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। सर्व ब्राह्मण महासभा एवं अन्य सहयोगी ब्राह्मण संगठनों की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य स्तरीय भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह एक मई से 15 मई तक सम्पूर्ण प्रदेश में आयोजित किया जायेगा। 15 दिन तक चलने वाले कार्यक्रम में सम्पूर्ण राजस्थान सहित देश-विदेशो में भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होगें।
सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक पं. दिनेश शर्मा ने बताया है कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह का विधिवत शुभारंभ बुधवार को प्रातः 9 बजे मोती डूंगरी स्थित गणेश मंदिर में गणेश निमंत्रण के साथ होगा। इस अवसर पर जयपुर के प्रमुख संत, महंतों की उपस्थिति में एक स्टीकर का विमोचन भी किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।