भगवान जगन्नाथ का रथ मरम्मत के लिए पहुंचा मंदिर, 17 जुलाई को भरेगा मेला
अलवर , 9 जुलाई (हि.स.)। अलवर में हर साल की भांति भगवान जगन्नाथ जी महाराज की रथ यात्रा निकाली जाती हैं। रथ यात्रा की तैयारियां गणेश पूजन के साथ ही शुरू हो गई हैं। मंगलवार को चूड़ी मार्किट स्थित रथखाने से भगवान सीताराम जी महाराज का रथ और महल चौक से भगवान जगन्नाथ जी का इंद्र विमान रथ निकाला गया। दोनों रथों को मंदिर पर पहुंचाया गया हैं। यहां रथयात्रा से पहले रथों की मरम्मत का कार्य होगा।
जगन्नाथ मंदिर के महंत धर्मेंद्र शर्मा ने बताया 14 जुलाई को शाम 6 बजे सुभाष चौक स्थित जगन्नाथ मंदिर से भगवान सीताराम जी महाराज की सवारी मेला स्थल रूपवास पहुंचेगी। 15 जुलाई को शाम 6 बजे सुभाष चौक स्थित जगन्नाथ मंदिर से मेला स्थल रूपवास के लिए भगवान जगन्नाथ की सवारी निकलेगी। 17 जुलाई को रूपवास में मेला रहेगा। शुभ जानकी मैया की सवारी और कलश यात्रा निकलेगी जबकि रात 10 बजे रूपवास में वरमाला महोत्सव का आयोजन होगा। 19 जुलाई को भगवान जगन्नाथ जानकी मैया को ब्याहकर वापसी सुभाष चौक लौटेंगे। इस रथयात्रा को देखने के लिए पूरा शहर उमड़ेगा। शहरवासी पलक पावने बिछाकर रथयात्रा का स्वागत करेंगे।
समाप्त
हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार / Sandeep Mathur
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।