भगवान हनुमान जन्मोत्सव मंगलवार कोः हनुमान मंदिरों में होगी विशेष आराधना

भगवान हनुमान जन्मोत्सव मंगलवार कोः हनुमान मंदिरों में होगी विशेष आराधना
WhatsApp Channel Join Now
भगवान हनुमान जन्मोत्सव मंगलवार कोः हनुमान मंदिरों में होगी विशेष आराधना


जयपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी जयपुर में श्री अंजनी पुत्र भगवान हनुमान का जन्मोत्सव चैत्र पूर्णिमा (मंगलवार) को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। जहां भक्तों में संकटमोचन श्री हनुमान जन्मोत्सव को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। शहर के हनुमान मंदिरों में हनुमानजी का अभिषेक कर षोडशोपचार पूजन किया जाएगा।

मंदिरों में सुंदरकांड के पाठ होंगे और हनुमान चालीसा की चौपाइयां गुंजायमान होंगी। साथ ही हनुमान मंदिरों में मध्य रात्रि 12 बजे केसरी नंदन का औषधी युक्त द्रव्यों व दुग्धाभिषेक के बाद शुद्ध स्नान करवा कर सिंदुर का चौला चढ़ाया जाएगा। इसके बाद हनुमानजी को नवीन पोशाक धारण करवा ऋतु पुष्पों से मनोहरी शृंगार किया जाएगा। इसके साथ ही भक्तजन हनुमान जी का दर्शन कर प्रसाद अर्पित कर संकट हरण की कामना करेंगे। वहीं मंदिरों में पूजा पाठ के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया जाएगा। शहर के प्रसिद्ध हनुमान चांदपोल हनुमान, खोले के हनुमान, पेट्रोल पंप वाले हनुमान मंदिर, काला हनुमान मंदिर, सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर, दिल्ली बाईपास स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर सहित अन्य हनुमान मंदिरों में हनुमान जी का दुग्धाभिषेक, श्रंगार कर आरती की जाएगी। इससे पहले सभी मन्दिरों को फूलों सजाया जा रहा है व भगवान को फूल बंगले में विराजमान कराया जाएगा। इसके अलावा दर्जनों स्थानों से प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों के लिए पदयात्राएं पहुंच रवाना हो रही है। वहीं पूर्व संध्या पर सोमवार को शहर के प्रमुख मंदिर खोले के हनुमान, घाट के बालाजी, चांदपोल, पापड़ के हनुमान, पूर्व-पश्चिमी मुखी, काले हनुमान, पंचमुखी हनुमान मंदिरों में विशेष रोशनी की गई।

108 औषधियुक्त द्रव्यों से होगा अभिषेक

खोले के हनुमानजी मंदिर में रविवार से पांच दिवसीय समारोह की शुरुआत हो चुकी है। नरवर सेवा समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि पांच दिवसीय समारोह के दौरान पद्मश्री गुलाबो सपेरा कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति दी। वहीं जुगल किशोर सैनी ने भक्ति रस बरसाया। वहीं सोमवार शाम पद्मश्री मुन्ना मास्टर और पंडित रतन मोहन शर्मा भजनों की प्रस्तुति दी और साथ ही भक्ति संध्या का आयोजन हुआ। 23 अप्रैल यानी मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव का मुख्य आयोजन होगा। मंगलवार सुबह सात बजे हनुमान जी का 108 औषधियुक्त द्रव्यों व विभिन्न तीर्थों के जल से मंत्रोच्चारण के साथ अभिषेक किया जाएगा। मध्याह्न 12 बजे विशेष उत्सव आरती व दोपहर 2 से 5 बजे तक हवन का आयोजन होगा। हनुमान जी को चांदी की पोशाक धारण कराई जाएगी। वहीं 24 अप्रैल को शाम 7 से 10 बजे तक आकांक्षा राव की प्रस्तुति होगी।

चार धाम के होंगे दर्शन

अंबाबाड़ी स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर में सोमवार से हनुमान जन्मोत्सव के दो दिवसीय आयोजनों की शुरुआत हो चुकी है। मंदिर में भक्तों को चार धाम गंगोत्री, यमनोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ के साथ ही भोलेनाथ के दर्शन होंगे। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि मंदिर के बाहर चारधाम यात्रा की सजीव झांकी, केवट श्री राम संवाद के साथ ही माता शबरी के भगवान राम को बेर खिलाने की झांकी सजाई जा रही है। मंगलवार सुबह सात बजे बालाजी का पंचामृत अभिषेक किया जाएगा। हनुमानजी को नवीन पोशाक धारण करवा देसी-विदेशी फूलों से श्रंगार किया जाएगा। भक्तों को बूंदी का प्रसाद वितरित किया जाएगा।

हाथोज में तीन दिवसीय उत्सव

श्री दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम में तीन दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव स्वामी बालमुकुंद आचार्य के सानिध्य में मनाया जा रहा है। श्री बालाजी कल्याण सेवा ट्रस्ट के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार बालाजी का पंचामृत अभिषेक कर तुलसी दल बजरंग नामावली द्वारा अर्पित किया गया। पूर्णिमा पर हनुमान जन्मोत्सव पर 56 भोग एवं फूल बंगला झांकी सजाई जाएगी।

मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में 11000 लड्डूओं का भोग लगेगा भोग

करतारपुरा के श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम मन्दिर महंत राधेश्याम लल्लू महाराज के सानिध्य में आयोजित हो रहा है। महोत्सव के तहत सोमवार को मन्दिर प्रांगण से भव्य कलश यात्रा एवं शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें श्री मंशापूर्ण हनुमान जी के चित्र की झांकी के साथ प्रारम्भ होकर करतारपुरा क्षेत्र में भ्रमण करते हुए मन्दिर प्रागंण पर सम्पन्न हुई। इस दौरान यात्रा को जगह-जगह स्वागत किया किया। कलश यात्रा के पश्चात् मन्दिर प्रांगण में सायंकाल सामूहिक रामधुनी महामंत्र एवं महिलाओं द्वारा सामूहिक 4100 दीपों से महाआरती हुई। महोत्सव के तहत 23 अप्रैल हनुमान जयंती को प्रातः 8 बजे से बालाजी महाराज का दुग्धाभिषेक एवं रूद्र पाठ का आयोजन रहेगा। सांय 11000 लड्डूओं का भोग लगा कर वीर बजरंग बली की महाआरती का आयोजन होगा। इस दौरान भजन संध्या का भी आयोजन भी आयोजित की जाएगी। जिसमें कई ख्याति प्राप्त कलाकार अपने भजनों से प्रभु का गुणगान करेगें।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story