भगवान गणेश चांदी के सिंहासन पर विराजे, दिनभर लगी रहे भक्तों की कतारें, बुधवार को निकलेगी शोभायात्रा

जयपुर, 19 सितंबर (हि.स.)। मोती डूंगरी गणेश मंदिर, नहर के गणेश जी, गढ़ गणेश समेत कई मंदिरों में गणेश चतुर्थी का जश्न मनाया जा रहा है। मोती डूंगरी गणेश मंदिर में सुबह 4 बजे भगवान की मंगला आरती की गई। वहीं, भगवान का दूध पंचामृत से अभिषेक किया गया। मंगलवार को पूरे दिन अलग-अलग समय पर विशेष पूजा होंगी। मोती डूंगरी के दर्शन करने दूर-दराज के इलाकों से भक्तों पहुंचे। इसमें पदयात्री नंगे पैर भगवान के दर्शन के लिए समूह में पहुंचे। इससे पहले सोमवार को मोती डूंगरी में भगवान गणेश को सोने का मुकुट धारण करवाया। साथ ही चांदी के सिंहासन पर विराजमान किया गया।
मोती डूंगरी में दर्शन के लिए पुरूष, महिला और परिवार के लिए अलग अलग व्यवस्था की गई। यह व्यवस्था एमडी रोड़, जेएलएन. मार्ग और रिजर्व बैंक तख्तेशाही मार्ग पर की गई। निशक्तजन के लिए विशेष रिक्शे भी लगाए गए।
चप्पे चप्पे पर है पुलिस की नजर
मोती डूंगरी मंदिर में भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की है। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए लिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है। मोती डूंगरी गणेश मंदिर के चारों ओर बैरिकेडिंग की गई है। इससे भीड़ को नियत्रिंत किया जा सकेगा। मंदिर परिसर के आसपास सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी रखी जा रही है। वहीं, कंट्रोल रूम के जरिए पुलिस अधिकारी तमाम सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी रख रहे है।
गोविंद देवजी मंदिर की तरह मोती डूंगरी में भी एआई तकनीक वाले कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों के जरिए पुलिस अपराधियों का डाटा ऐप पर अपलोड करेगी। एआई तकनीक आधारित कैमरों को चेहरे पहचानकर ऐप से जोड़कर काम में लिया जाएगा। इससे भीड़ में शामिल बदमाशों को भी चिह्नित किया जाएगा।
तीन महीने में तैयार हुआ नौलखा हार
इससे पहले भगवान गणेश जी महाराज का विशेष नौलखा हार के भाव जैसा शृंगार हुआ। इसमें मोती, सोना, पन्ना, माणक आदि के भाव दर्शाए गए। इसको बनाने में करीब तीन महीने का समय लगा। भगवान को चांदी के सिंहासन पर विराजमान किया गया। भगवान गणेश जी महाराज को विशेष पोशाक धारण करवाई गई।
बुधवार को निकलेगी शोभायात्रा
श्री गणेश मन्दिर मोती डूंगरी जयपुर की ओर से बुधवार को शोभायात्रा निकाली जाएगी। यात्रा मोती डूंगरी गणेश मंदिर से रवाना होकर श्री गढ़ गणेश गणपति मंदिर के नीचे वाले चौक तक जाएगी। यह शोभायात्रा मोती डूंगरी रोड़, जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार, ब्रह्मपुरी होते हुए गढ़ गणेश मंदिर पहुंचेगी।
उधर झोटवाड़ा के तारानगर स्थित गणेश मंदिर में भी 2100 मोतीचूर के लड्डुओं की झांकी सजाई गई। इन लड्डुओं को 3 दिन में तैयार किया गया हैं। गणेश मंदिर ट्रस्ट की ओर से भजन संध्या भी रखी गई है। ट्रस्ट के व्यवस्थापक किशोर सिंह ने बताया- भक्तों के लिए आज मंदिर में रात 12 बजे तक दर्शन खुले रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।