भगवान देवनारायण जयंती 16 फरवरी को

भगवान देवनारायण जयंती 16 फरवरी को
WhatsApp Channel Join Now
भगवान देवनारायण जयंती 16 फरवरी को


जयपुर, 10 फ़रवरी (हि.स.)। विद्याधर नगर में भगवान श्री देवनारायण जयंती 16 फरवरी राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी।

भगवान श्री देवनारायण एवम् भैरव बाबा मंदिर समिति के अध्यक्ष जयपुर के वरिष्ठ समाज सेवी रवि शंकर धाभाई ने बताया कि भगवान श्री देवनारायण जयंती का महोत्सव शुक्रवार 16 फरवरी को शाम 4 बजे भगवान श्री देवनारायण जयंती भैरव बाबा मंदिर ,गुर्जर की ढ़ाणी , सेक्टर 4 विद्याधर नगर, जयपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी ।

मंदिर समिति एवम अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ की महिला (युवा प्रकोष्ठ) की महासचिव वैष्णवी धाभाई ने बताया कि इस बार भगवान श्री देवनारायण के जन्मदिन को बड़े धूमधाम एवम उल्लास से मनाया जाएगा। इस दौरान गुर्जर समाज का नाम रोशन करने वाले गणमान्य व्यक्तियों का एवं सर्व समाज के विशिष्ट व्यक्तियों का उनकी सराहनीय एवम उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मान किया जाएगा। महोत्सव में जयपुर के संत, साधुओं एवम धर्मगुरुओं को आमंत्रित किया गया है। सभी श्रद्धालु एवं भक्तजनों द्वारा भगवान की वंदना कर भगवान से देश में अमन चैन, भाईचारा, शांति एवं खुशियां रहे और देश प्रगति की राह पर बढे इसकी मंगल कामना की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story