लगता है बारिश को भी मतदान का ही ख्याल था..!
उदयपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान में लोकतंत्र के महापर्व के अगले ही दिन मौसम अचानक बदल गया। सुबह से ही बादल छा गए और दोपहर बाद तक सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। इसके बाद हल्की मध्यम बारिश शुरू हो गई जो देर तक चलती रही। लोगों ने कहा, शायद मौसम को भी राजस्थान में वोटिंग होने का ही इंतजार था, यदि ऐसा मौसम बीते कल मतदान दिवस पर हो जाता तो जिस मतदान के प्रतिशत पर आज हम रश्क कर रहे हैं, उस पर जर्बदस्त असर पड़ सकता था।
उदयपुर अंचल की बात करें तो यहां सुबह से ही आसमान में बादल छा गए। हालांकि, बारिश जैसा अनुमान सुबह-सुबह नहीं था, लेकिन मौसम में हवा ने सर्द अहसास कराया। पिछले दिनों से सर्दी का अहसास इतना नहीं था, लेकिन रविवार को हवा ने ठिठुरा दिया। जहां लोग दोपहर में हल्के ऊनी परिधान ही पहन रहे थे, उन्हें रविवार को घरों में भी ओढ़ कर बैठने की नौबत आ गई। रविवारीय अवकाश होने से कई लोग तो दोपहर में ही रजाई में दुबक गए।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।