उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी की लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिष्टाचार भेंट

WhatsApp Channel Join Now
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी की लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिष्टाचार भेंट


जयपुर, 03 जनवरी (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शनिवार कोटा स्थित सर्किट हाउस में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर कोटा शहर सहित राजस्थान के विभिन्न विकासशील विषयों पर सार्थक और सकारात्मक चर्चा हुई।

मुलाक़ात के दौरान क्षेत्रीय विकास, जनकल्याणकारी योजनाओं और प्रदेश के समग्र विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने राज्य सरकार की प्राथमिकताओं से अवगत कराते हुए कोटा एवं राजस्थान के सतत विकास के लिए सहयोग और मार्गदर्शन का आग्रह किया।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी प्रदेश के विकास को लेकर अपने विचार साझा किए और केंद्र व राज्य के समन्वय से विकास कार्यों को और गति देने की आवश्यकता पर बल दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story