श्री सैणल मां का आशीर्वाद लेकर शेखावत शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर पहुंचे
जोधपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत मंगलवार को शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर पहुंचे। सुबह जुडिया पहुंचकर सबसे पहले उन्होंने श्री हिंगलाज अवतार श्री सैणल मां के दरबार में धोक लगाई। ज्योत के दर्शन किए।
विधायक बाबू सिंह राठौड़ के साथ सैणल मां के प्राकट्य दिवस के भव्य जलसे में शामिल हुए। मंदिर समिति की ओर से बहुमान किया गया और चुनाव में सफलता का आशीर्वाद मिला।
हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।