जोधपुर में जल संकट के लिए पूर्ववर्ती सरकार जिम्मेदार : शेखावत

जोधपुर में जल संकट के लिए पूर्ववर्ती सरकार जिम्मेदार : शेखावत
WhatsApp Channel Join Now
जोधपुर में जल संकट के लिए पूर्ववर्ती सरकार जिम्मेदार : शेखावत


जोधपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री व भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बुधवार को लूणी विधानसभा क्षेत्र में कई जनसभाएं कीं। उन्होंने जोधपुर में जल संकट के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को दोषी ठहराया। शेखावत ने कहा कि गहलोत सरकार ने अगर 2018 में सत्ता में आने के बाद लिफ्ट कैनाल के तीसरे फेज का काम शुरू कर दिया होता तो आज जोधपुर की जनता प्यासी नहीं रहती।

अपने संबोधनों में शेखावत ने कहा कि गहलोत सरकार ने समय पर लिफ्ट कैनाल के तीसरे फेज का काम नहीं किया, लेकिन मोदी सरकार ने जोधपुर में जल संकट को देखते हुए चार झीलें (रिजर्वायर) बनाने का काम शुरू किया है, जिसके लिए 1400 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। अगले छह माह में इन झीलों का काम पूरा हो जाएगा। शेखावत ने कहा कि गहलोत सरकार ने अगर 2018 में सत्ता में आने के बाद लिफ्ट कैनाल के तीसरे फेज का काम शुरू कर दिया होता तो आज जोधपुर की जनता प्यासी नहीं रहती। जोधपुर में एक भी घर ऐसा नहीं होता, जिसमें सुबह-शाम पानी नहीं आता।

खेजड़ली में केंद्रीय मंत्री शेखावत ट्रैक्टर चलाकर अमृता देवी की शहीद स्थली पहुंचे। उन्होंने अमृता देवी जी को याद किया और यहां गुरु जंबेश्वर मंदिर में दर्शन किए।

हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story