यूपीए सरकार को फौज पर नहीं था भरोसा, इसलिए बार-बार होती थीं आतंकी घटनाएं : शेखावत
जोधपुर/लूणी, 9 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री व भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को लूणी विधानसभा क्षेत्र में जनसभाएं और सामाजिक कार्यक्रमों में भागीदारी की। उन्होंने पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबन्धन (यूपीए) सरकार पर जमकर हमला बोला। शेखावत ने कहा कि यूपीए शासनकाल में बार-बार हुए आतंकी हमलों के बाद भी यूपीए सरकार ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की हिम्मत नहीं की, क्योंकि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को देश की जनता, देश की क्षमता और देश की फौज पर भरोसा नहीं था।
शेखावत ने कहा, मोदी के शासनकाल में सेना ने पाकिस्तान में सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर आतंकियों का सफाया किया। दूसरी ओर, मनमोहन सिंह हर आतंकी घटना के बाद केवल यही कहते थे कि अब ऐसी घटना हुई तो मुंहतोड़ जवाब देंगे, लेकिन वो कभी भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की हिम्मत नहीं कर पाए।
भारत के हक का एक बूंद पानी नहीं जाएगा पाकिस्तान
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार की गारंटी है कि भारत के लोगों के हक का एक बूंद पानी भी पाकिस्तान नहीं जाएगा। इसलिए हमने रावी नदी का पानी पाकिस्तान जाने से रोक दिया है। सावरकाटी में 30 साल से बांध के निर्माण का कार्य अधूरा था, जिसका हमने महज 6 साल में काम पूरा कराकर रावी नदी का पानी पाकिस्तान जाने पर रोक लगा दी है।
मोदी की गारंटी हर घर को मिलेगा पानी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना इसी मार्च में पूरी हो चुकी थी, लेकिन उनके अनुरोध के बाद प्रधानमंत्री ने इसे आगे दो साल के लिए और बढ़ा दिया है। शुरुआत में इस योजना के लिए 8 लाख करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की थी, जिसके तहत देश के 12 राज्यों में हर घर नल से जल देने का 100 प्रतिशत कवरेज हो चुका है, जबकि राजस्थान और पश्चिम बंगाल को छोड़कर अन्य राज्यों में 90 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि बचे हुए काम के लिए 90 हजार करोड़ की धनराशि आवंटित की गई है, जिसके तहत राजस्थान के लिए 13 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी है कि चाहे कितनी भी मेहनत क्यों न करनी पड़े? हर हाल में हर घर को नल से जल मिलना सुनिश्चित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने जोजरी नदी के पानी को भी पूर्ण तरीके से स्वच्छ बनाने का आश्वासन दिया। राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह विश्नोई भी साथ रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।