पानी के पैसे में भ्रष्टाचार करने वालों के हलक में हाथ डालकर निकालेंगे जनता का पैसा- शेखावत
जोधपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत दी 27 हजार करोड़ की राशि में से केवल छह हजार करोड़ खर्च किए, जिसमें भी हजारों करोड़ का भ्रष्टाचार किया। अब लगता है कि यह अच्छा ही हुआ कि 6 हजार करोड़ ही खर्च किए, और बड़ी धनराशि खर्च की होती तो न जाने कितने बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दे दिया होता। केंद्रीय मंत्री ने दो टूक कहा कि जिन्होंने पानी के पैसे में भ्रष्टाचार किया, उनके हलक में हाथ डालकर जनता का पैसा निकालेंगे।
लूणावास खारा में आयोजित सभा में शेखावत ने कहा कि जोजरी नदी की सफाई को लेकर भी कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस के लोग जोजरी नदी में जाकर वीडियो बनाते हैं और कहते हैं कि जोजरी नदी साफ नहीं है। जोजरी नदी को साफ नहीं करने का पाप भी इसी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने ही किया, क्योंकि केंद्र सरकार ने जोजरी नदी को स्वच्छ करने के लिए 2019 में 450 करोड़ की धनराशि आवंटित कर दी थी। नदी साफ करने का काम राज्य सरकार था, क्योंकि संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार यह काम राज्य सरकार के अंतर्गत आता है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, केंद्र सरकार द्वारा सर्वे कराने के बाद भी पांच साल तक गहलोत सरकार ने फाइल को दबाए रखा, जिसकी वजह से जोजरी नदी को स्वच्छ करने का अभियान आगे नहीं बढ़ पाया। शेखावत ने लोगों को आश्वस्त किया कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनते ही हमने इस पर काम शुरू कर दिया है और आगामी दो साल में नदी का पानी बोतल के पानी की तरफ साफ करके दिखाएंगे।
मुझे झूठे केसों में फंसाने के लिए 42 करोड़ रुपये किए खर्च
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले पांच साल मेरे लिए बहुत मुश्किल भरे थे। गहलोत के बेटे को जनता ने हराया, लेकिन कांग्रेस सरकार पूरे पांच साल तक मेरा गला काटने में तुली रही, क्योंकि उनके द्वारा हर संभव मुझे झूठे केसों में फंसाने का प्रयास किया गया। बकायदा, मुझे झूठे केसों में फंसाने के लिए राजस्थान सरकार ने वकीलों पर 42 करोड़ रुपये खर्च किए, लेकिन इसके बावजूद भी गहलोत और उनकी सरकार मेरा कुछ बिगाड़ नहीं पाई, क्योंकि मेरे साथ जनता का आशीर्वाद था।
जोधपुर के 1 लाख 22 हजार घरों तक पहुंची बिजली
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजस्थान में जहां दूर-दराज तक बिजली नहीं हुआ करती थी, आज वो गांव और ढाणियां बिजली से रोशन हैं। उन्होंने कहा कि मैंने जब संसद में यह बात रखी तो प्रधानमंत्री ने इसे गंभीरता से लिया और घर-घर बिजली पहुंचाने का संकल्प लिया। जहां जोधपुर के 1 लाख 22 हजार घरों तक बिजली पहुंची, वहीं पूरे देश के 4 करोड़ घरों में बिजली का उजाला पहुंचा।
भारत को विश्व प्रणेता बनाने का चुनाव
शेखावत ने कहा कि इस बार का चुनाव न राम और न राज के लिए है, बल्कि इस बार का चुनाव भारत को विश्व प्रणेता बनाने का चुनाव है। यह तभी होगा, जब विकसित भारत की मजबूत नींव रखी जाएगी। उन्होंने कहा, जब देश विकसित बन जाएगा तो मूलभूत समस्याएं समाप्त हो चुकी होंगी, क्योंकि पिछले 10 वर्षों में जिस तरह गरीबों को मूलभूत आवश्यकताओं के खत्म करने के साथ ही देश की बड़ी समस्याओं का हल किया गया है, उस नजरिए से भारत विश्व प्रणेता के रूप में दुनिया का सिरमौर बनेगा।
प्राण-प्रतिष्ठा के बाद हुआ भारत का भाग्योदय
केंद्रीय मंत्री ने कहा, राम मंदिर में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद भारत का भाग्योदय होना शुरू हो गया है। आज पूरी दुनिया हमारी सनातन संस्कृति को श्रद्धा की नजर से देखने लगी है। दुनिया में गौमाता, गंगा, आयुर्वेद के साथ-साथ मारवाड़ के बाजरे का भी मान बढ़ गया है। निश्चित ही, यह भारत को विश्व प्रणेता बनाने की दिशा के लिए बहुत अच्छा कदम है।
हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।