पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने दुर्भावना में धरातल पर नहीं उतारी 'हर घर नल से जल' योजना : शेखावत

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने दुर्भावना में धरातल पर नहीं उतारी 'हर घर नल से जल' योजना : शेखावत
WhatsApp Channel Join Now
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने दुर्भावना में धरातल पर नहीं उतारी 'हर घर नल से जल' योजना : शेखावत


जोधपुर, 8 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री व भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सोमवार को लूणी विधानसभा क्षेत्र में जनसभाएं कीं। उन्होंने जहां मोदी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की चर्चा की, वहीं राजस्थान में अब तक 'हर घर नल से जल' देने की योजना के धरातल पर नहीं उतरने के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

मोकलावास, पोपावास, घंटियाला, चावंडा बासनी सेंफा, सालोड़ी और केरू की जनसभाओं में शेखावत ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 27 हजार करोड़ की धनराशि देने के बाद भी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने केवल इस दुर्भावना में काम नहीं किया, क्योंकि उसे डर था कि अगर 'हर घर में नल से जल' मिलने लगेगा तो इसका श्रेय मोदी को मिलेगा, इसलिए जानबूझकर इस योजना को अधर में लटकाए रखा।

शेखावत ने कहा कि 2019 में योजना शुरू की गई थी और 2021 तक केंद्र द्वारा सारी स्कीमें पास कर दी गईं थीं, उसके बाद भी कांग्रेस सरकार ने इस योजना पर काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान को सबसे अधिक 27 हजार करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित की गई थी, इसके अतिरिक्त 13 हजार करोड़ रुपए इस बजट में भी स्वीकृत किए गए हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब डबल इंजन की सरकार बन गई है, इसलिए अब योजना को शत-प्रतिशत लागू करने में कोई अचड़न नहीं है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार के पास 32 हजार करोड़ रुपए शेष हैं। योजना से संबंधित सारे टेंडर पास कर दिए गए हैं और अब केवल काम करवाना बाकी रह गया है। इसलिए अब यह गारंटी है कि आने कुछ ही महीनों में राजस्थान में पानी का संकट पूरी तरह समाप्त हो जाएगा।

कायम रखना है मोदी का राज

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी का राज कायम रखना है, इस लक्ष्य पर काम करना है। उन्होंने कहा कि जनता ने दो बार मोदी को वोट दिया, पहला वोट 2014 में और दूसरा वोट 2019 में। जनता के इन दो वोटों से मोदी ने देश बदल दिया है। पहले वोट से गरीबों के जीवन बिजली, सड़क, गैस कनेक्शन से संबंधित समस्याएं समाप्त हुई, जबकि 2019 में दिए गए दूसरे वोट से देश की सैकड़ों वर्षों की समस्याओं का हल किया गया, जिसमें अनुच्छेद 370 और राम मंदिर निर्माण जैसे बड़े काम शामिल हैं। इस बार विकसित भारत की नींव रखने के लिए आपको अपना तीसरा वोट देकर मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाना है।

हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story