जो आज राम पर हमला कर रहे, वो कल हमारे ईष्ट देवों को भी देंगे चुनौती - शेखावत

जो आज राम पर हमला कर रहे, वो कल हमारे ईष्ट देवों को भी देंगे चुनौती - शेखावत
WhatsApp Channel Join Now
जो आज राम पर हमला कर रहे, वो कल हमारे ईष्ट देवों को भी देंगे चुनौती - शेखावत


जाेधपुर, 18 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को फलोदी विधानसभा क्षेत्र में रोड शो और जनसभाएं कीं। उन्होंने कांग्रेस और इंडी अलायंस पर जमकर हमला बोला। शेखावत ने कहा कि जो लोग आज राम पर हमला कर रहे हैं, वो कल हमारे ईष्ट देवों को भी चुनौती देंगे, इसलिए यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है, बल्कि राम का मंदिर बनाने वालों और राम का विरोध करने वालों के बीच है।

राणेरी, खिदरथ, आदर्श नगर, कानासार की जनसभाओं में शेखावत ने कहा कि जहां कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में लिखकर दिया कि राम केवल पात्र थे, वहीं कांग्रेस के साथ इंडी अलायंस में शामिल एक पार्टी ने सनातन को डेंगू और मलेरिया तक बताया। वो पार्टी कहती है कि सनातन खत्म होना चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने दो टूक कहा कि गंगा की तरह अविरल सनातन संस्कृति को जो लोग खत्म करने की बात करते हैं, वो राष्ट्र और हम सबके दुश्मन हैं। इसलिए हमें छोटे-छोटे मुद्दों में उलझने के बजाय इस चुनाव को साधारण नहीं, बल्कि असाधारण चुनाव की तरह लेना है। तभी हम राष्ट्र और युवाओं के साथ न्याय कर पाएंगे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सनातन संस्कृति पर हजारों साल तक विदेशी आक्रांता हमले करते रहे, लेकिन सनातन संस्कृति का झंडा हमेशा ऊंचा रहा, क्योंकि उस समय के लोगों ने हर तरह के कष्ट सहकर, अपनी जान देकर भी सनातन संस्कृति का झंडा ऊंचा रखा। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर भारत उसी दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ रहा है और जहां एक तरफ भारत के आमजन के जीवन में परिवर्तन आया है, वहीं दुनिया में एक बार फिर सनातन संस्कृति का वही पुराना वैभव लौट आया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस दिशा की तरफ देश आगे बढ़ रहा है, उससे निश्चित ही अगले 25 साल में भारत एक सुपरपावर देश होगा। अभी दुनिया में तीन सुपरपावर देश हैं, अमेरिका, रूस और चीन, लेकिन अब दुनिया मानने लगी है कि जिस दृष्टिकोण के साथ भारत आगे बढ़ रहा है, उससे भारत को सुपरपावर होने से कोई नहीं रोक सकता है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी सौभाग्यशाली है, क्योंकि वो एक ऐसे दौर का साक्षी बनने जा रही है, जब भारत अगले 25 साल में विकसित राष्ट्र बन जाएगा। वर्तमान पीढ़ी को गर्व होगा कि वो विकसित भारत की यात्रा में भी शामिल रहे और विकसित भारत के संसाधनों के साथ भी उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। इसलिए इस चुनाव को साधारण चुनाव की तरह नहीं, बल्कि एक यज्ञ की तरह लें और अधिक से अधिक लोगों की इस चुनाव में भागीदारी हो, इस बात को पूर्ण तरह से सुनिश्चित करें। फलोदी विधायक पब्बाराम बिश्नोई, जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह विश्नोई, जिला अध्यक्ष मनोहर पालीवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने फलोदी विधानसभा क्षेत्र में बाप पंचायत समिति के राणेरी से जनसंपर्क आरंभ करने पहले दादी सती अणदल जी के मंदिर में धोक लगाई। वो विधायक पब्बाराम बिश्नोई के साथ ट्रैक्टर रैली के साथ पहुंचे। शेखावत ने स्वयं ट्रैक्टर चलाया।

हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story