शेखावत ने ली चुटकी, जोधपुर का बच्चा भटकता हुआ जालोर आ गया है
जालोर, 3 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जालोर में भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी की नामांकन रैली में कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत का नाम लिए बगैर चुटकी ली।
शेखावत ने कहा कि म्हारे एक टाबर गमेंडो है जोधपुर रो थारे अठे आई गियो है मैं पाछा होदने आया हां, पाछो दे दी जो आठें रखजो मत, म्हारे टाबर ने प्रेम हूँ ले जाऊ। कठे गमाओ ला होरो रखजो घाना दिन मती रखजो में बाबू सिंह जी लेवने आया हां। (हमारे यहां का एक बच्चा खो गया था, जो भटकता हुआ यहां जालोर आ गया है। पता चला कि यह बच्चा आपके शहर जालोर आ गया है। जैसे ऊंट का बच्चा भटक जाता था तो उसे वापस लौटा देते थे। मैं और बाबू सिंह जी जोधपुर से भटक चुके बच्चे को लेने आए हैं, लेकिन बालक आ तो गया। कुछ दिन यहां प्रेम से रखना और वापस जोधपुर भेज देना। हम दोनों इस बच्चे को लेने ही आए हैं।)
हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।