25 लोकसभा क्षेत्रों में 68.63 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने किया मतदान

25 लोकसभा क्षेत्रों में 68.63 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने किया मतदान
WhatsApp Channel Join Now
25 लोकसभा क्षेत्रों में 68.63 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने किया मतदान


जयपुर, 28 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में राजस्थान के 25 लोकसभा क्षेत्रों में 68.63 दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया है। चुनाव के दूसरे चरण के 13 लोकसभा क्षेत्र में 72.94 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि बांसवाड़ा में सर्वाधिक 84.93 फीसदी जबकि भरतपुर में सबसे कम 44.37 प्रतिशत दिव्यांगजन ने मतदान किया है। प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों में 62 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया। पहले चरण में झुंझुनूं में सबसे ज्यादा 71.97 प्रतिशत, चूरू में 69.67, गंगानगर 68.64 और नागौर 67.82 प्रतिशत दिव्यांगजनों ने मतदान किया। भरतपुर में सबसे कम 44.37 प्रतिशत दिव्यांगजनों ने मतदान किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story