प्रधानमंत्री मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत- कुलदीप धनखड़
जयपुर, 28 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक कुलदीप धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अमर्यादित भाषा बोलने और टिप्पणी करने से बाज आना चाहिए। उन्होंने कहा कि अजमेर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ने देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अपमानजपन टिप्पणी की है, जिसके खिलाफ हम चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराएंगे।
धनखड़ गुरुवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं में इस कदर हताशा और निराशा है कि आए दिन भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अमर्यादित भाषा का उपयोग करते हैं। देश की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है, विधानसभा चुनावों में मिली हार से बौखलाए कांग्रेस के नेता लोकसभा चुनाव में मैदान छोड़कर भाग रहे हैं। प्रदेश की जनता भाजपा की डबल इंजन की सरकार से खुश है और इस बार प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर हैट्रिक लगेगी। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी संवैधानिक पद पर बैठे उपराष्ट्रपति के खिलाफ टीएमसी के सांसद ने अपमानजनक टिप्पणी की जिसका कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने वीडियो भी बनाया था। कांग्रेस के पास खुदका कुछ नहीं है, ये लोग भाजपा नेताओं के खिलाफ टिप्पणी करने से बाज आएं और अपने नेताओं के नाम पर चुनाव लड़ें।
धनखड़ ने कहा कि भाजपा की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर नेताओं के प्रवास तय किये गये हैं। कार्यकर्ताओं की एक बड़ी टीम चुनाव में जुटी हुई है, और मोदी की गारंटी पर देश की जनता यकीन करेगी और अबकी बार 400 पार का नारा साकार होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।