इंडी अलायंस की देश को कमजोर करने की मानसिकता : शेखावत

इंडी अलायंस की देश को कमजोर करने की मानसिकता : शेखावत
WhatsApp Channel Join Now
इंडी अलायंस की देश को कमजोर करने की मानसिकता : शेखावत


जोधपुर/लोहावट, 12 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री व भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को लोहावट विधानसभा क्षेत्र में जनसभाएं कीं। उन्होंने इंडी अलायंस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि इंडी अलायंस की सहयोगी कम्युनिस्ट पार्टी ने अपने घोषणा-पत्र में कहा है कि अगर अलायंस की सरकार आई तो वो भारत के सारे परमाणु हथियारों को फ्यूज कर समुद्र में दफन कर देंगे। यह इंडी अलायंस की देश को कमजोर करने की मानसिकता है।

रायमल वाड़ा, पडासला, पतोडा, देनोक, आऊ, चाड़ी और रिडमलसर की जनसभाओं में शेखावत ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि वो अल्पसंख्यकों को अलग कानून बनाने की इजाजत देगी और राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन गए तो सीएए कानून को वापस लेगी। शेखावत ने पूछा, गरीब हिंदुओं की सहायता पर उनके पेट में दर्द क्यों होता है? उन्होंने कहा कि इंडी अलायंस की देश में दो कानून बनाकर देश को बांटने की मानसिकता को जनता कभी स्वीकार नहीं कर सकती है।

मैं अशोक गहलोत की तरह जादूगर नहीं

शेखावत ने राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, मैं गहलोत साहब की तरह जादूगर नहीं हैं कि माला जपी, नल खोला और पानी आने लग गया। काम काम की तरह होता है। शेखावत ने कहा, गहलोत सरकार की कभी मंशा ही नहीं रही कि राजस्थान के लोगों को पीने का पानी मिले। उन्होंने राजस्थान के लोगों के प्यासे कंठों पर राजनीति करने के अलावा कुछ नहीं किया। केंद्र सरकार ने सभी स्कीमें पास कर दी थीं, उसके बाद भी पांच साल में 27 हजार करोड़ में से केवल 6 हजार करोड़ ही खर्च किए। कांग्रेस सरकार को डर था कि अगर योजना लागू कर भी दी गई तो उसके बाद भी कांग्रेस की सरकार नहीं आ सकती है।

आतंकवाद की जड़ थी अनुच्छेद 370

शेखावत ने कहा, अनुच्छेद 370 आतंकवाद की जड़ थी, लेकिन मोदी ने अनुच्छेद 370 को एक झटके में समाप्त कर आतंकवाद की जड़ को ही समाप्त कर दिया। उन्होंने कहा, कश्मीरी नेता कहते थे कि अगर अनुच्छेद 370 हटाई जाती है तो हिंदुस्तान की धरती खून से लाल हो जाएगी। कश्मीर की घाटी में आग की लपटें जल उठेंगी, लेकिन यह मोदी जी की ताकत थी कि बिना एक गोली चलाए भी कश्मीर से 370 हटाकर उसे हमेशा के लिए दफन कर दिया।

यह चुनाव कामकाज के लिए नहीं, रामराज के लिए

शेखावत ने कहा कि 2024 का चुनाव कामकाज के लिए नहीं है, बल्कि रामराज के लिए है। पिछले 10 वर्षों में विकास के वो सारे काम हो गए हैं, जिसकी कल्पना कभी नहीं की गई थी। शेखावत ने कहा, अब का चुनाव इसके लिए है कि भारत भी विकसित देशों अमेरिका, जर्मनी जैसे देशों की श्रेणी में आ जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story