लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए भाजपा प्रत्याशियों ने भरे नामांकन, गूंजा अबकी बार 400 पार का नारा

लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए भाजपा प्रत्याशियों ने भरे नामांकन, गूंजा अबकी बार 400 पार का नारा
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए भाजपा प्रत्याशियों ने भरे नामांकन, गूंजा अबकी बार 400 पार का नारा


लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए भाजपा प्रत्याशियों ने भरे नामांकन, गूंजा अबकी बार 400 पार का नारा


जयपुर, 27 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए आज नामांकन के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशियों ने विशाल नामांकन सभा के बाद हजारों कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकाली और अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान जयपुर शहर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा के समर्थन में नामांकन सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि बूथ से लेकर प्रदेश महामंत्री तक काम करने वाली मंजू शर्मा को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है।

राजस्थान में 2014 में भी 25 सीट आई थी 19 में भी 25 सीट आई थी, और जयपुर ने तो रामचरण बोहरा को सबसे ज्यादा वोटो से जीता कर भेजा था। यहां मौजूद विशाल जनसमूह का उत्साह देखकर साफ है कि जयपुर शहर में प्रचंड बहुमत से कमल खिलने जा रहा है। हमें प्रत्येक बूथ से भाजपा का कमल खिलाना है और बड़ी जीत दर्ज करानी है। भाजपा का कार्यकर्ता जनता के बीच रहकर काम करता है इसलिए जनता भाजपा पर विश्वास करती है। बूथ से लेकर मंडल, जिला और लोकसभा स्तर पर भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करता है।

नामांकन सभा के दौरान प्रदेश सह-प्रभारी विजया रहाटकर, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, सांसद रामचरण बोहरा, राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, विधायक कालीचरण सर्राफ, जयपुर शहर जिलाध्यक्ष राघव शर्मा और लोकसभा संयोजक डॉ. एस. एस अग्रवाल सहित अन्य विधायकगण और पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अलवर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भूपेन्द्र यादव के समर्थन में आज विशाल बाइक रैली निकाली गई उसके बाद आयोजित नामांकन सभा को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि अलवर लोकसभा क्षेत्र की जनता का भाजपा के प्रति ये अपार स्नेह, अटूट विश्वास और प्रचंड समर्थन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प अबकी बार 400 पार को साकार करके रहेगा। इस दौरान उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, वन राज्यमंत्री संजय शर्मा और भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

करौली-धौलपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी जाटव ने नामांकन सभा के बाद अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन सभा के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा उपस्थित रहे।

बीकानेर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल की नामांकन सभा में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रदेश चुनाव सह-प्रभारी प्रवेश शर्मा उपस्थित रहे। वहीं श्रीगंगानगर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बैलान की नामांकन सभा में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी और प्रदेश चुनाव सह-प्रभारी प्रवेश शर्मा सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे।

जयपुर ग्रामीण लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह की नामांकन सभा में प्रदेश सह-प्रभारी विजया राहटकर, कैबिनेट मंत्री उद्योग एवं वाणिज्य कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया उपस्थित रहे। वहीं झुंझुनू लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी के नामांकन सभा में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं ज्वाइनिंग कमेटी के संयोजक अरूण चतुर्वेदी और कैबिनेट मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अविनाश गहलोत उपस्थित रहे। भरतपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली की नामांकन सभा में प्रदेश चुनाव प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे और पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी उपस्थित रहे। वहीं दौसा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा की नामांकन सभा में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सासंद घनश्याम तिवाड़ी और पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ पारीक/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story