भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी का कार्यकर्ताओं से बूथ को मजबूत बनाने का आह्वान

भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी का कार्यकर्ताओं से बूथ को मजबूत बनाने का आह्वान
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी का कार्यकर्ताओं से बूथ को मजबूत बनाने का आह्वान


बाड़मेर, 22 मार्च (हि.स.)। संसदीय क्षेत्र की सिवाना और गुड़ामालानी विधानसभा की भाजपा बूथ कार्यकर्ता बैठकें शुक्रवार को आयोजित हुई। 28 मार्च को भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी की नामांकन सभा को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा हुई। चौधरी ने कार्यकर्ताओं से बूथ को मजबूत बनाने का आह्वान किया है।

बैठकों में स्थानीय भाजपा जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र सयोजक, मंडल कार्यकारिणी सदस्य, मोर्चा कार्यकारिणी पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्य सहित पार्टी के अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक के दौरान 28 मार्च को केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और बाड़मेर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी की नामांकन सभा को सफल बनाने और बूथ सशक्तिकरण की रणनीति को लेकर चर्चा हुई।

बैठकों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री और लोकसभा प्रभारी जोराराम कुमावत ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अबकी बार भाजपा 400 पार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें बाड़मेर जैसलमेर की सीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झोली में डालनी होगी। केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री और भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्ष अफवाहें फैलाने में माहिर है। इसलिए भाजपा कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर राष्ट्रहित और जनहित में वोट की चोट के माध्यम से जवाब देना होगा। लोकसभा सह प्रभारी शंकरसिंह राजपुरोहित ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्व भारत को बड़े सौभाग्य से मिला है, इसलिए छोटे-मोटे स्वार्थ और नाराजगी को नजरअंदाज करते हुए हमें बड़े लक्ष्य की तरफ देखना होगा।

सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र से कार्यकर्ताओं की मेहनत और आमजन के आशीर्वाद से भाजपा को आगे रखेंगें। भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूसिंह राजगुरु ने कहा कि प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता खुद को मोदी का सिपाही मानते हुए कड़ी मेहनत से भाजपा की रीती नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने का प्रयास करें। लोकसभा संयोजक खुमानसिंह सोढ़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में देश का किसान और जवान सुरक्षित और खुशहाल है। पूर्व विधायक कान सिंह कोटडी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी मिलनसार स्वभाव के है, इसलिए क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर एक बार फिर उन्हें जिताना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story