प्रधानमंत्री मोदी ने चार करोड लोगों को दी पक्की छत: मंजू शर्मा
जयपुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा जयपुर शहर लोकसभा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने रविवार को आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों और इलाकों को दौरा कर जनसंपर्क किया। भाजपा ने हमेशा आमजन के हितों को ध्यान में रखकर ही काम किए और जनता से रिश्ता निभाया, वह आगे भी बना रहेगा। जनसंपर्क के दौरान जनसभाओं को संबोधित करते हुए मंजू शर्मा ने कहा कि पीएम ने पिछले 10 साल में देश के 4 करोड लोगों को पक्के आवास उपलब्ध करवाए हैं।
शर्मा ने जनसम्पर्क के दौरान कहा कि जयपुर के विकास के लिए धन की कोई नहीं आने दी जाएगी। जल्द ही जयपुर की पहचान आईटी हब के रूप में की जाएगी और जयपुर को आईटी हब बनाना ही उनका पहला लक्ष्य है। जयपुर के बडे हिस्से में स्मार्ट सिटी के तहत कार्य शुरू हो गया है और आने समय में केन्द्र के सहयोग से तैयार हो रहे प्रोजेक्ट जयपुर की पहचान बनेंगे। देश में स्वास्थ्य, सड़क, आधारभूत ढ़ांचे से लेकर रक्षा एवं विज्ञान के क्षेत्र में अतुलनीय विकास हुआ है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश में 15 नए एम्स की स्थापना के साथ ही 300 नए मेडिकल कॉलेज खोले गए है। जिसमें से राजस्थान में 23 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए। रक्षा के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर देश बनता जा रहा है एवं रक्षा उपकरणों का उत्पादन अब भारत में ही होने लगा है।
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति की है। हमने हमेशा जोड़ने का काम किया और केन्द्र सरकार लगातार जनता के लिए काम कर रही हैं। सबसे अधिक शासन करने वाली कांग्रेस पार्टी ने गरीब और किसान से कोई नाता नहीं रखा। 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब कल्याण की योजनाएं चलाई, गरीब कल्याण का कार्य किया, देश की सीमाओं को सुरक्षित बनाया।
विधानसभा चुनावों में भाजपा प्रत्याशी रवि नैय्यर ने कहा कि कांग्रेस शासन में आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ भेदभाव किया जाता था। कांग्रेस समर्थकों के गली मोहल्लों में तो विकास कार्य हो जाते थे लेकिन जिन इलाकों को भाजपा समर्थित माना जाता था वहां कचरा तक नहीं उठाया जाता था।
यहां किया जनसंपर्क
भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने जनसंपर्क का आगाज सिल्वर इन पार्क, विजयपुरा से किया। इस दौरान उन्होंने पोल्ट्री फार्म, चेतक विहार, प्रताप नगर, वृन्दावन विहार, विनायक एन्कलेव, गायत्री ग्रीन सिटी, श्रीनाथ विहार, भरत विहार, गणेश मंदिर, जामडोली गांव, माडया मार्केट, केशव विद्यापीठ चौराहा, सुमेल गांव, देवकी नगर मंदिर, 80 फीट रोड, विजयपुरा पंचायत, रूकमणी नगर बी, बसंत विहार मंदिर, गणेश विहार चौराहा, इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी मंदिर, पुराना बगराना, रामदेव मंदिर नया बगराना, लक्ष्मी वाटिका, एकता नगर, जयन्ती नगर, सेठी कॉलोनी, सेटेलाईट हॉस्पिटल चौराहा, बर्मीज कॉलोनी, साईबाबा मंदिर, सब्जी मंडी, मामा की होटल गुरूद्वारा, एम.पी.एस. बस स्टेण्ड के साथ ही जवाहर नगर के टीला नंबर एक से सात तक जनसंपर्क किया।
भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा 15 अप्रैल को बगरू विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर जनसंपर्क करेंगी। मंजू, दांतली, सिरौली, गोनेर, विधाणी, बडी का वास, बीलवा, श्रीराम का नांगल, आशावाला, वाटिका और मोहनपुरा में जनसंपर्क करेंगी। वहीं शाम को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा के समर्थन में जयपुर के परकोटा क्षेत्र में रोड शो करेंगे। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा उनके साथ रहेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु /ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।