अपने पाप का घड़ा मुझ पर फोड़ना चाहती है कांग्रेस : शेखावत

अपने पाप का घड़ा मुझ पर फोड़ना चाहती है कांग्रेस : शेखावत
WhatsApp Channel Join Now
अपने पाप का घड़ा मुझ पर फोड़ना चाहती है कांग्रेस : शेखावत


अपने पाप का घड़ा मुझ पर फोड़ना चाहती है कांग्रेस : शेखावत


जोधुपर/फलोदी, 19 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को फलोदी विधानसभा क्षेत्र में जनसभाएं कीं। केंद्रीय मंत्री ने दो टूक कहा कि कांग्रेस अपनी नाकामियों का घड़ा मेरे ऊपर फोड़ना चाहती है। शेखावत ने जहां पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों की नाकामियों को गिनाया, वहीं पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार के विकास कार्यों से लोगों को अवगत कराया।

सांवरीज, खारा, बैगंटी, हड़बूजी, बावड़ी कलां, शेखासर, टेकरा, धोलिया, बाप, कानसिंह की सीड़ की जनसभाओं में केंद्रीय मंत्री ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर पानी की योजनाओं को जानबूझकर रोकने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पानी की योजनाओं को धरातल पर लागू करने का अधिकार राज्य सरकार का होता है, क्योंकि यह हमारे देश की संवैधानिक व्यवस्था है। हमने जल जीवन मिशन के तहत सबसे अधिक 27 हजार करोड़ रुपए राजस्थान को दिए, लेकिन गहलोत सरकार ने केवल राजनीतिक की। दुर्भावना से योजनाओं को धरातल पर नहीं उतारा। गहलोत सरकार ने तीन-तीन बार टेंडर किए, उसके बाद भी काम नहीं किया। यही कारण है कि राजस्थान जल जीवन मिशन को लागू करने में पश्चिम बंगाल के बाद नीचे से दूसरे नंबर पर है।

कांग्रेस की नीति बांटने वाली

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए शेखावत ने कहा कि कांग्रेस की नीति बांटो और राज करो की रही है। कांग्रेस ने देश को मजहब, जाति, ऊंच-नीच, अमीर-गरीब और अगड़े-पिछड़े के रूप में बांटने का काम किया। इसलिए अब कांग्रेस के पाप का घड़ा भर गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी खुद मानते थे कि उनकी सरकार अगर केंद्र से 100 रुपए भेजती है तो उसमें से केवल 15 रुपए जरूरतमंदों तक पहुंच पाते थे, लेकिन मोदी ने यह सुनिश्चित किया कि बिना भेदभाव के पात्र तक 100 फीसदी लाभ पहुंचेगा।

मोदी देश के हीरो

शेखावत ने कहा कि मोदी सरकार ने गरीब और किसान वर्ग के लिए काम किया है। विकसित भारत का मार्ग गरीब के घर से गुजरता है। इस चुनाव में विकसित भारत की आधारशिला रखी जाएगी। मोदी को देश का हीरो बताते हुए शेखावत ने कहा कि मोदी ने पूरे विश्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया है। मोदी भारत को विकसित राष्ट्र बना सकते हैं, लेकिन यह तब संभव है, जब भाजपा की लगातार सरकार गठित होगी। इसलिए तो सभी लोग कहते हैं कि देश के लिए मोदी को चुनो। उन्होंने भाजपा के पक्ष में मतदान का आह्वान किया।

फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई, जिला अध्यक्ष देहात भाजपा उत्तर अध्यक्ष मनोहर पालीवाल सहित अनेक पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि साथ रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story