लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एक दिवसीय दौरे पर 9 सितम्बर को रामेदवरा आएंगे
जैसलमेर, 8 सितंबर (हि.स.)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एक दिवसीय दौरे पर कोटा से हैलीकाप्टर द्वारा सोमवार 09 सितम्बर को दोपहर 12ः30 बजे रामदेवरा पहुंचेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार लोकसभा अध्यक्ष बिरला रामदेवरा मंदिर पहुंच कर बाबा रामसापीर की समाधी के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेगें। इसके पश्चात वे कोटा के लिए प्रस्थान करेगें।
कलेक्टर प्रताप सिंह ने लोकसभा अध्यक्ष की यात्रा के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर जैसलमेर मुन्नीराम बागड़िया को ऑल ऑवर प्रभारी लगाया है। वहीं यात्रा से सम्बन्धित पुलिस के साथ ही अन्य अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपे एवं निर्देशित किया गया हैं कि वे पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्यो को सम्पादित करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।