सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण एवं सर्टिफिकेशन कार्यक्रम सोमवार से

सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण एवं सर्टिफिकेशन कार्यक्रम सोमवार से
WhatsApp Channel Join Now
सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण एवं सर्टिफिकेशन कार्यक्रम सोमवार से


जयपुर, 18 फ़रवरी (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सोमवार से इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान जयपुर में लोकसभा चुनाव-2024 के लिए राज्य के सभी संसदीय क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का 19 से 23 फरवरी तक प्रथम चरण का पांच दिवसीय प्रशिक्षण सह सर्टिफिकेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। द्वितीय चरण का कार्यक्रम 26 फरवरी से 1 मार्च के बीच होगा। इस तरह दो चरणों में राज्य के सभी 200 सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण एवं सर्टिफिकेशन कार्यक्रम कराया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के राष्ट्रीय स्तर के मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा सभी अधिकारियों को लोकसभा चुनाव के एआरओ के दायित्वों से जुड़े सभी जरूरी बिंदुओं पर विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के क्रम में आधिकारियों को ईवीएम, वीवीपैट, नामांकन, पोस्टल बैलट, चुनाव संबंधित सामग्री से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। कार्यक्रम में ईडीसी, ईटीपीबीएस से जुड़ी तकनीकी जानकारी के साथ-साथ डाक मतपत्र की मदद से मताधिकार का प्रयोग करने वाले सभी श्रेणी के मतदाताओं के लिए निर्धारित प्रक्रिया, ईवीएम और वीवीपैट जागरूकता आदि के संबंध में नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर्स अपने-अपने विषय के व्याख्यान देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story