लोकसभा चुनाव: विद्युत विभाग अलर्ट मोड पर

लोकसभा चुनाव: विद्युत विभाग अलर्ट मोड पर
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव: विद्युत विभाग अलर्ट मोड पर


जोधपुर, 22 अप्रेल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के दिन बिजली व्यवस्था सुचारु रूप से चलती रहे इसके लिए विभाग ने तैयारी कर ली है। डिस्कॉम के संभागीय मुख्य अभियंता प्रेम सिंह चौधरी ने आदेश जारी कर सभी बूथ पर संबंधित अधिकारियों के कॉन्टेक्ट नंबर चस्पा करने के आदेश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि संवेदनशील बूथों पर बिजली बंद नहीं हो इसके लिए डिस्कॉम की ओर से व्यवस्था की गई है। संभागीय मुख्य अभियंता प्रेमसिंह चौधरी द्वारा जोधपुर संभाग के सभी वृत अधीक्षण अभियंताओं को निर्देशित किया गया है कि सभी मतदान केंद्रों पर संबंधित सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता एवं फीडर इंचार्ज का नाम और मोबाइल नंबर की सूची लगाए ताकि चुनाव कार्य में विद्युत आपूर्ति के कारण किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न होने पर वहां मौजूद मतदान कर्मी तुरंत डिस्कॉम के संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकें। साथ ही यह निर्देश भी दिए कि मतदान के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित होने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सभी वृत में चलने वाली कंट्रोल रूम को भी सजग रहने के निर्देश दिए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story